ट्रेन से गिरी महिला,सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में नही है एम्बुलेंस, नप की एम्बुलेंस से भेजा मन्दसौर

मल्हारगढ़। सामुदायिक केंद्र पिपलिया में एम्बुलेंस के अभाव में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को व उनके परिजनों को व गम्भीर मरीजो को समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही होरही है 108 के लिए भी लंबी प्रकिया से गुजरना पड़ता है और एम्बुलेंस मल्हारगढ़, या नारायणगढ़ से आती है जिसमे काफी समय लगता है।
उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की सोमवार को 11 बजे रतलाम – आगरा ट्रेन में जावरा से पिपलीया उतरी उतरते समय पांव स्लिप होने से नारायणगढ़ के पार्षद सुनील जी कुमावत की माताजी गिर गई और उन्हें घुटने में चोट आई सूचना पर घायल पुत्र पार्षद सुनील कुमावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,सेक्टर अध्यक्ष महेश पाटीदार भी रेलवे स्टेशन पहुंचे व नगर परिषद की एम्बुलेंस से घायल बुजुर्ग माताजी को जिला चिकित्सालय भिजवाया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि फोरलेन, रेलवे ट्रेक,मनासा मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है।कई बार मांग करने के बाद भी पिपलीया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही होपाई है।शर्मा ने मन्दसौर कलेक्टर अदिति गर्ग से मांग की है कि पिपलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस के8 व्यवस्था करवाये