मप्र विद्युत कम्पनी के आउटसोर्स कर्मचारियों की हडताल को समर्थन दिया कांग्रेस नेताओं ने

=================
मंदसौर। मप्र विद्युत वितरण कम्पनी के आउटसोर्स कर्मचारियों की हडताल इन दिनों चल रही हैं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी हडताल पर है। जिन्हें सोमवार को चम्बल कॉलोनी स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, दिपक सिंह गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर,सुरेश भाटी, संदीप सलोद आदि ने समर्थन दिया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा ने कहा कि भाजपा के राज में हर विभाग के कर्मचारी परेशान एवं दुखी है। सरकार किसी की नहीं सुन रही है। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का प्रत्येक व्यक्ति आपके साथ है। हमारा आपकी हडताल को पूरा समर्थन है। आपकी सभी मांगें जायज है।
जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान ने कहा कि आपकी हडताल को हमारा पूरा समर्थन है। लेकिन सिर्फ इतना कहना है कि आश्वासन से मान मत जाना भाईयों लडाई को अंजाम तक लडना नहीं तो कोई बात नहीं कुछ माह बाद चुनाव है आप भी इस सरकार को उखाड फैंकना। कांग्रेस सदैव आपके साथ है।