मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए निकाला जुलूस

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य जुलूस शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया। नौजवानों ने जुलूस पर फूलों की वर्षा कर सबका स्वागत किया एवं जगह-जगह पीने के पानी की माकुल व्यवस्था रखी।
इस प्रकार कुल मिलाकर पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन समारोह पूर्वक शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जिसमें वृद्धजन, युवा एवं बच्चों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया व समाजजनों ने देश में अमन-चैन व शांति के लिए दुआ की। जुलूस प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निकला गया, जिसमें मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों के साथ थाना प्रभारी पतिराम दावरे सहित उनकी पूरी पुलिस टीम व प्रशासन की ओर से तहसीलदार ताल कुलभूषण शर्मा अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से व्यवस्था सम्हाले हुए थे,जो काफी सराहनीय रही।