कार्यवाहीदलौदामंदसौर जिला

दलौदा पुलिस ने नाबालिक अपह्रता को दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया

=========================

दलौदा। अपह्रत हुई नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 425/22 धारा 363 भादवि. में दिनांक 19.12.2022 को अपह्रत हुई नाबालिक अपह्रता को दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

19 दिसंबर 2022 को फरियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 18.12.22 को घर से कोई अज्ञात बदमाश मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 425/22 धारा 363, भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गम्भीरता से लेकर टीम गठित कर अनुसंधानक्रम मे अपहरणकर्ता दिपक पिता रामप्रसाद सरगरा निवासी उचाहेडा थाना खाचरोद जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर अपह्रता को दस्तयाब किया गया।

अपहरणकर्ता– दिपक पिता रामप्रसाद सरगरा निवासी उचाहेडा थाना खाचरोद जिला उज्जैन ।

सराहनिय कार्यः– प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, महिला उनि. उमा दोहरे, सउनि प्रमोद सिंह तोमर , प्रआर 196 ओमप्रकाश, प्रआर 435 हरीश झा, प्र.आर. 301 रशीद पठान, आर 385 अनिल आर्य, आर. 735 श्रवण परमार , आर.295 राकेश शर्मा, आर 67 उमंग शर्मा, आर 556 पप्पु सिंह डोडिया, आर 804 विक्रम पाटीदार, आर 628 विजय दडिंग व आर चालक 517 संदीप पुरोहित व महिला आरक्षक 07 लक्ष्मी पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}