भारतीय सेना में 22 वर्षों की सेवा पूर्ण कर कन्हैया लाल के घर लौटने पर ग्राम वासियों एवं परिवारजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
बैंड बाजे के साथ ऐतिहासिक जुलूस निकाला गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई
जडवासा । माननखेड़ा निवासी कन्हैया लाल पिता रतनलाल परमार द्वारा भारतीय सेना में में 22 वर्षों की सेवा पूर्ण कर घर लौटने पर ग्राम वासियों एवं परिवार जनों द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया सर्वप्रथम बालाजी मंदिर माननखेडा पर पूजन कर बैंड बाजा द्वारा कन्हैया लाल को खुली बगी में सवार होकर पूरे गांव में जुलूस के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया एवं ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई ग्राम पंचायत माननखेड़ा, पुलिस चौकी माननखेड़ा द्वारा भी कन्हैया लाल का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया इस दौरान चौकी प्रभारी माननखेडा शरीफ खान,यशवंत सिंह (सोनू बना) रामचरण सिंह मनोहर लाल पुरोहित कचरू वाघेला ओंकार लाल पाटीदार धनु सिंह गोपाल परमार अखिलेश पाटीदार सूरजमल परमार गोपाल माली मुकेश वेद कमलेश पोरवाल पंचायत सचिव नानालाल मदारा मांगीलाल परमार सुधीर वेद और ग्रामवासी उपस्थित थे।