रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 22 जून 2023

जिला स्तरीय दल करेंगे गांव के स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण

रतलाम 21 जून 2023/स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय दल जिले के गांवों में किए गए स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 6 दलों का गठन किया गया है।

गठित दल स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैंकिंग के लिए चयनित गांव में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगेयह गांव स्वच्छता रैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं।

जिले की जनपद पंचायत आलोट के लिए गठित दल परियोजना अधिकारी सोहन सिंह ठाकुरपीसीओ दयाराम रिंडाबीसीएस मंगल चौहाननागेंद्र दीक्षित शामिल है। बाजना के लिए गठित दल में पन्नालाल फुलेरियाप्रकाश मालीडब्बू सिंह सिसोदियामोहन बामनियादर्शन दुबे शामिल है। जावरा के लिए गठित दल में महेश चौबेखेमचंद मेहराअवध सिंह अहिरवार शामिल है। पिपलोदा के लिए गठित दल में डीएल कसेरानारायण सिंह मकवानामांगीलाल खराड़ीअंकुर पोरवालबलराम राठौरमलसिंह निनामा शामिल है। रतलाम के लिए गठित दल में संध्या मालवीयलक्ष्मण सिंह मीणाअजय व्यासरमेशचंद्र गणावाजगन्नाथ पोरवालनवीन सिंह शक्तावत शामिल है। सैलाना जनपद पंचायत के लिए गठित दल में श्रीमती पूजा पंवारबीएल मालवीयश्रीमती सूरत आरमेडा तथा आरएस परिहार शामिल है। सभी दलों को ग्राम आवंटित किए गए हैं।

=====================

रतलाम जिले के हर गांव में बनेगी नल जल योजनाहर घर को मिलेगा नल से जल

 नल जल योजनाओं के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री डामोर ने कहा

रतलाम 21 जून 2023/ रतलाम जिले के भ्रमण पर आए रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पलसोड़ा में दो करोड़ 21 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार ग्राम पल्दुना में 1 करोड़ 27 लाख 28 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का एवं ग्राम पलाश में 2 करोड़ 35 लाख 99 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीसांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदारसरपंच रेखाबाई मईडादिनेश धाकड़आशीष धाकड,़ बाबूलाल कर्णधारपीके गोगादेव कार्यपालन यंत्रीसहायक यंत्री नरेश कुंवालजिला जल सलाहकार आनंद व्यासराजेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।

सांसद श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की समस्या को समझकर हल के लिए जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना तैयार की हैइससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का जीवन अब आसान हो गया है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की समस्याओं को हल करने के लिए उज्जवला योजना भी क्रियान्वित की है जिसमें निशुल्क गैस कनेक्शन महिलाओं को प्रदान किए गए हैं। श्री डामोर ने कहा कि जिन स्थानों पर भूमिगत जल उपलब्ध नहीं है वहां पर माही नदी के जल से योजना बनाकर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ठेकेदारों को भी हिदायत दी कि गुणवत्ता युक्त कार्य करेंसमय सीमा में काम पूरा करें। प्रारंभ में कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे ने योजना की जानकारी दी।

========================

विरुपाक्ष महादेव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया

रतलाम 21 जून 2023अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा जिले के ऐतिहासिक स्थल विरुपाक्ष महादेव मंदिर परिसर बिलपांक पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । योग दिवस पर चयनित थीम वसुदेव कुटुंबकम के लिए योग एवं हर घर आंगन योग’ पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश वाचन के लाइव प्रसारण द्वारा किया गया।

 इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मथुरालाल डामरबिलपांक सरपंच श्री श्रवण पाटीदारश्री विक्रम पाटीदार तथा एसडीएम श्री संजीव केशव पांडे तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ एवं अतिथि उद्बोधन के पश्चात योगाभ्यास कार्यक्रम करवाया गया जो राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ शिक्षा विभागपुलिस विभागआशा कार्यकर्ताआंगनवाड़ी कार्यकर्तातथा पतंजलि संस्थाएकात्म अभियानविलय सामाजिक संस्थानिशुल्क फिटनेस क्लब तथा हार्टफुलनेस संस्था के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

इस कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने लाइव योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अतिरिक्त विधायक सभागृह सैलाना रोडजिला जेल परिसर तथा आयुष विभाग की समस्त संस्थाओं में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में आमजन ने भाग लिया।

 जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

=======================

नवम अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विधायक सभागृह में सम्पन्न हुआ

रतलाम 21 जून 2023/ नवम अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विधायक सभागृह बरबड़ रोड रतलाम में अतिथियोंगणमान्य नागरिको और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री भरत बैरागी चयरमेन (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) मर्हिष संस्कृत संस्थान म.प्र. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैरागी का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी.शर्माजिला आयुष अधिकारी बलराज चौहानजिला कीडा प्रभारी श्री महेन्द्रसिंह सोंलकीआर.सी.तिवारीश्रीमती आशा दूबे जिला योग प्रभारी रतलाम ने किया। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्रीमती जमुना भिडे भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में आयुष विभागक्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मजावदियाब्रहम्माकुमार संस्था की निरूपाबेनआरती बेनराजू भाईपंतजली योग समितियोगा लाइफ संस्थाननिर्सग योग संस्थानमहिला योगयोग अमृत्म आरोग्य समितिभारत स्वाभिमान समितिसहज योग संस्थानश्रीश्री रवि शंकर सस्थाक्रीडा भारतीविभिन्न खेलों से संबंधित खिलाडी एवं शिक्षक एन.सी.सी.केडेटससहायक संचालक लक्ष्मण देवडासी.एल.सालित्राअशोक लोढामोहनलाल सांसरीविवेक नागरविभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्टाफव्यायाम शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें।

योग पल प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार जिला योग प्रभारी श्रीमती आशा दुबेश्री मुकेश राठौरप्रीति गोठवाल के निर्देश में योग क्रियाएं करवाई गई। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रगान हुआतत्पश्चात छात्र-छात्राओं को स्वल्पहार वितरित किया गया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

=======================

खेल परिसर बाजना में प्रवेश का प्रथम चरण 26 जून से

रतलाम 21 जून 2023/ जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खेल परिसर बाजना में नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया का प्रथम चरण 26 से 28 जून तक खेल परिसर बाजना मैदान पर होगा। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह एवं प्राचार्य श्री मोतीलाल डोडियार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण के लिए छात्र उक्त दिनांक को में प्रातः 1030 से 500 बजे के मध्य अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए रतलाम जिले की विभिन्न तहसीलों एवं अन्य जिलों के खिलाड़ी विद्यार्थी भी उपस्थित हो सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी जिले का कोई प्रतिबंध नहीं है किंतु विद्यार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। प्रवेश के लिए 11 से 14 वर्ष के विद्यार्थी को मिनी वर्ग, 14 से 16 वर्ष के विद्यार्थी को जूनियर वर्ग एवं 16 से 18 वर्ष के विद्यार्थी को सीनियर वर्ग में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थी का चयन आयुवजनऊंचाई शारीरिक दक्षता एवं परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त क्रीड़ा परिसर पूर्णतः आवासीय है । यहां पर शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है । प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी अपने संपूर्ण शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज यथा अंकसूची ,आधार ,समग्र आईडीमूलनिवासी आय प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों ,पासपोर्ट साइज फोटो के साथ खेल परिसर बाजना में उक्त दिनांक में उपस्थित हो सकते हैं।

=======================

कन्या शिक्षा परिसर में योग दिवस मनाया

 रतलाम 21 जून 2023/ नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में योगाभ्यास कर वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को चरितार्थ किया गया।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त शिक्षक समुदाय ने योगाभ्यास किया । इस अवसर पर प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने कहा कि योगाभ्यास हमारे जीवन में अति आवश्यक है। विद्यालय परिसर में भी प्रतिदिन विद्यार्थियों को योगाभ्यास इसीलिए करवाया जाता है ताकि हम स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश की अवधारणा को साकार कर सकें । इस अवसर पर जबलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के निर्देशानुसार उपस्थित शिक्षकों ने योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाएं की।

=======================

रतलाम में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत चार चक्की तिराहे से उकाला गणेश मंदिर तक नगरीय मार्ग का निर्माण पूर्ण

रतलाम 21 जून 2023मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा 13 नगरों को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम शहर भी शामिल है। रतलाम में चार चक्की तिराहे से उकाला गणेश मंदिर तक नगरीय मार्ग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इस रोड की लम्बाई लगभग 1480 मीटर है। सुविधाओं से पूर्ण इस रोड में उपयुक्त ड्रेनज सिस्टम और फुटपाथ भी बनाए गए है। दूधिया रोशनी वाली स्ट्रीट लाईट मार्ग की शोभा बढ़ा रही है। रतलाम के लिए यह मार्ग रिंग रोड की तरह उपयोगी हो रहा है। इसकी लागत लगभग 4 करोड़ रूपये है। इस मार्ग पर एक उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण भी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इन मार्गों के निर्मित हो जाने से स्थानीय नागरिक खासे उत्साहित है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन मार्गों के निर्माण से बेहद सुविधा हो गई है अब आवाजाही पहले से बेहद आसान है समय और ईधन दोनों की बचत हो रही है। इसी तरह मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा 1100 मीटर के महू रोड पर दोनों तरफ दो-दो मीटर के साईकिल ट्रेक सहित फुटपाथ का निर्माण भी किया गया है। साईकिल ट्रेक का मुख्य उद्देश्य लोगों को गैर मोटर व्हिकल के लिए प्रेरित करना हैसाईकिलिंग में रूचि रखने वालों के लिए भी अनुकुल वतावरण निर्मित किया जा सकेगा। फुटपाथ और साईकिल ट्रेक निर्माण की कुल लागत लगभग 1.50 करोड रूपये है।

=======================

योग आज वैश्विक पर्व बन गया है : उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

योग भारत की गरिमा एवं महिमा को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति

योग जीरो प्रीमियम पर फुल हेल्थ इंश्योरेंस

योग के माध्यम से दुनिया भर में अच्छा केरियर

योग भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की संस्कृति और विश्व-कल्याण की सोच का प्रतीक

योग से स्वस्थ रहेंसुखी रहें और देश को हर हाल में सर्वोपरि रखें

योग आज वैश्विक आंदोलनग्लोबल स्पिरिट बन गया है: प्रधानमंत्री श्री मोदी का वीडियो संदेश

योग से शारीरिकमानसिक और वैचारिक स्वास्थ्य: राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

आज पूरा विश्व योगमय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

उप राष्ट्रपतिराज्यपाल और मुख्यमंत्री जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए

हजारों लोगों के साथ किया योगाभ्यास

 

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा है कि हमारा योग आज वैश्विक पर्व बन गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज विश्व के हर कोने में यह जीवंत हो रहा हैयह हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण है। उप राष्ट्रपति ने योग की इस महिमा का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिया हैजिन्होंने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखाजिसका समर्थन विश्व के 193 देशों ने किया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 दिसंबर 2014 को यह घोषणा की गई कि हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा और इसी के साथ योग के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का भागीरथी प्रयास सफल हुआ।

 

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि आज हम 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज अमेरिका में यहाँ के समय के अनुसार शाम 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेंगेजिसमें दुनिया के 180 देश शामिल होंगे। यह भारत की गरिमा एवं महिमा को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति है। यह सारी दुनिया के लिए भारत के प्रति सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

 

 9वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज देश का मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में हुआ। यहॉं उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की गरिमामय उपस्थिति में करीब 15 हजार लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से जारी किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का वीडियो संदेश

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि योग आज वैश्विक आंदोलनग्लोबल स्पिरिट बन गया है। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक और अभूतपूर्व अवसर हैजब भारत के आह्वान पर विश्व के 180 से अधिक देश संयुक्त राष्ट्र संघ के योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आज समूचे विश्व में योग का कार्यक्रम “ओशन रिंग ऑफ योगा” किया जा रहा हैजिसमें करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। पृथ्वी के दो ध्रुव जुड़ रहे हैंजो पूरे विश्व को एक साथ जोड़े वह योग है। यह हमारी “वसुधैव कुटुंबकम्” अर्थात सारा विश्व एक परिवार की संस्कृति है। योग से स्वास्थ्यदीर्घायुबल और सुख की प्राप्ति होती है। योग की उर्जा से चारों तरफ कल्याण होता है। योग हमें जीव मात्र की एकता का एहसास कराता है। यह प्राणी मात्र के प्रेम का आधार है। योग के जरिए हम अंतर्विरोधोंगतिरोध और प्रतिरोधों को खत्म कर सकते हैं। कर्मों में कुशलता ही योग है। अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण से योगसिद्धि मिलती हैयोग के जरिए निष्काम कर्म होते हैं। प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को योग दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

 

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन की पूंजी है और स्वास्थ्य हमारी पूंजी। योग जीरो प्रीमियम पर फुल हेल्थ इंश्योरेंस है। हमें अपनी क्षमता को पूर्ण रूप से मानवता की सेवा के लिए लगाने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है और स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। पहला सुख निरोगी काया है. योग शरीर मन और आत्मा की एकता का प्रतीक है।

 

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि योग किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है। आज अच्छे स्वास्थ्य के साथ यह एक महत्वपूर्ण हुनर भी बन गया हैजिसके माध्यम से दुनिया भर में अच्छा केरियर बनाया जा सकता है। आज सारी दुनिया को अच्छे योग प्रशिक्षकों की आवश्यकता है।

 

उप राष्ट्रपति ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माँ नर्मदा और रानी दुर्गावती की भूमि में योग कर मैं अभिभूत हूँ। मेरे जीवन के ये सबसे यादगार पल है। योग एक दिन का नहीं है बल्कि हर दिन का है। यह विश्व एकता का प्रतीक है। यह भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की संस्कृति और विश्व के कल्याण की सोच का प्रतीक है। योग हजारों साल से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। भारत में हो रही जी-20 समिट की थीम हमारी संस्कृति पर आधारित है “वन अर्थवन फ्यूचर एंड वन फैमिली।”

 

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विश्व के सर्वोच्च शिखर पर होगाविश्व गुरु होगा। इस दशक के अंत तक भारत विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति होगा। वर्ष 2022 में विश्व के बड़े देशों की तुलना में भारत में लगभग 4 गुना डिजिटल ट्रांसफर हुआ। भारत में आज 70 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं और हमारा डाटा कंजम्शन अमेरिका और चीन से भी अधिक है। उन्होंने संदेश दिया कि योग के माध्यम से स्वस्थ रहेंसुखी रहें और देश को हर हाल में सर्वोपरि रखें।

 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि योग से शारीरिकमानसिक और वैचारिक स्वास्थ्य मिलता है। योग शरीरमनआत्मा को जोड़ने का विधान है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर बीमारियों की रोकथाम करता है। इसने हमें वैश्विक आपदा कोविड से उबरने में मदद की है। यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे स्वीकार करके इसकी उपयोगिता सिद्ध की है। आज योग की पहचान पूरे विश्व में है। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनके कैरिअर और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए योग सशक्त माध्यम साबित होगा। योग को अपने जीवन में अंगीकार करेंसात्विक एवं संतुलित आहार ग्रहण करें। योग के नियमित अभ्यास से विचारों में दुनिया के प्रति सकारात्मक बदलाव आयेगा।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज संस्कारधानी जबलपुरप्रदेशदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व योगमय हो गया है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जाता हैजो आज स्वयं संयुक्त राष्ट्र संघ में दुनिया के लिए योग का नेतृत्व कर रहे हैं। योग की इस विधा को जन-जन तक पहुँचने का कार्य प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। भारत की यह प्राचीन विधा विश्व-कल्याण के लिए है। हज़ारों वर्ष पूर्व से अपनाई जा रही हमारी वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा संदेश देती है कि सारी दुनिया हमारा परिवार है। मनुष्य को हमने जियो और जीने दो का संदेश दिया हैहमारे ऋषि-मुनियों ने सर्वे भवन्तु सुखिनः के माध्यम से बताया है कि पहला सुख निरोगी काया है और इसके लिए योग से बड़ा साधन कोई नहीं है। उन्होंने महर्षि पतंजलि को प्रणाम करते हुए उनके अष्टांग योग का उल्लेख किया।

 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सभी का आह्वान किया कि हमें केवल योग दिवस पर योग नहीं करना हैबल्कि इसे अपनी जीवन-शैली का हिस्सा बनाना है। यही ऊर्जा देश के विकास में लगानी है। स्वस्थ रहकर ही हम देश की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी और मैं प्रतिदिन योग करते है। प्रदेश सरकार ने सभी विद्यालयों में योग की शिक्षा को अनिवार्य किया गया है।

 

केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है। वर्ष 2014 से प्रारंभ हुई यह योग यात्रा आज भी जारी है। इस यात्रा की उपलब्धि यह है कि इसमें जन सहभागिता अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। अब यह जन -आंदोलन का रूप धारण कर चुका है। श्री सोनोवाल ने कहा कि इस बार का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कई मायनों में विलक्षण है। इसमें ओशन रिंगयोग भारतमालायोग सागरमाला जैसे कार्यक्रम भी होंगे। आर्कटिक से लेकर अंटार्कटिका महासागर तक के क्षेत्र में योग प्रदर्शन और प्रमुख मेरिडियन लाइन (Prime Meridian Line), उस पर पड़ने वाले और उस लाइन के आसपास के 40 से अधिक देशों में योग प्रदर्शन होगा।

 

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्तेकेंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्र-संस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेलकेंद्रीय आयुष तथा महिला-बाल विकास मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाईप्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) तथा जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरेसांसद द्वय श्री वीडी शर्मा और श्री राकेश सिंहराज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मिकीविधायक श्री अजय विश्नोई एवं श्री अशोक रोहाणीश्री रामचन्द्र मिशन के अध्यक्ष श्री कमलेश पटेल “दाजी” भी गणमान्य अतिथियों में शामिल थे।

 

गैरीसन ग्राउंड में देश के मुख्य योग कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 6 बजे राष्ट्र-गान से हुआ। कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन के जरिये मंच से योग प्रशिक्षकों के प्रसारित सन्देश पर एक साथ योगाभ्यास हुआ। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा तय कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग की विभिन्न मुद्राओं एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया। गैरीसन ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम के साथ पूरे प्रदेश में सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम सभी सार्वजनिक स्थलोंखुले मैदानोंउद्यानोंस्कूल-कॉलेजों एवं ऐतिहासिक तथा पुरामहत्व के स्थलों में भी हुए। ग्राम पंचायत स्तर तक गैरीसन ग्राउंड के राष्ट्रीय कार्यक्रम से दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रसारित संदेशों पर योगाभ्यास किया गया। इनमें समाज के सभी वर्गसभी समुदाय और हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। लोगों ने घर और आंगन में भी योग का अभ्यास किया।

 

कार्यक्रम का देश भर में तथा विश्व के कई देशों में सीधा प्रसारण किया गया। बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्रयोग से जुड़ी संस्थाओं के योगाभ्यासी तथा सेना एवं होमगार्ड के जवानों ने सहभागिता की। श्रवण एवं अस्थि-बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओंट्रांसजेंडर्स तथा कैंसर एवं थैलीसीमिया की बीमारी से मुक्त हुए रोगियों ने भी समूह में योगाभ्यास किया। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने दिव्यांग योगाभ्यासी संजय चक्रवर्ती और मनोज कश्यप से मुलाकात भी की।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}