जीवन में संकल्प बहुत जरूरी, संकल्प के साथ किसी को भी प्राप्त किया जा सकता है – संत श्री ज्ञानानंदजी महाराज

***************************
केशव सत्संग भवन में चल रहे है चार्तुमासिक प्रवचन
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में चातुर्मास हेतु ज्ञानानंदजी महाराज हरिद्वार विराजित है। संतश्री द्वारा केशव सत्संग भवन में श्रीमद भागवत कथा के एकादश स्कंद का वाचन किया जा रहा है।
बुधवार को धर्म सभा में संतश्री ज्ञानानंदजी महाराज ने बताया कि भगवान की भक्ति को साधारण तरीके से मत करो विशेष तरीके से करों ईश्वर के उत्कृष्ट भक्त बनों फिर देखों ईश्वर की कैसी कृपा होती है। आपने बताया कि ईश्वर के तो कई भक्त होते है लेकिन जो विशेष भक्ति करता है वह ईश्वर की विशेष कृपा का पात्र भी बनता है। आपने बताया कि अपने जीवन में संकल्प का बहुत महत्व होता है संकल्प के साथ हम किसी भी वस्तु को प्राप्त कर सकते है। छात्र जीवन हो या व्यवसायिक जीवन या साधु जीवन सभी में संकल्प का बेहद महत्व होता है।
आपने बताया कि आज के समय में भूमि की बडी महिमा है भूमि के लिए हर कोई लड रहा है। एक देश दूसरे देश से लड रहा है एक राज्य दूसरे राज्य से लड रहा है भाई – भाई से लड रहा है। जहां सीमा संबंधित विवाद है वहां तक तो ठीक है लेकिन आज जमीन का विवाद घर – घर में हो गया है जो गलत है।
धर्मसभा में केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, मदनलाल गेहलोत, प्रहलाद काबरा, पं रविन्द्र पाण्डे, जगदीश गर्ग, प्रवीण देवडा, बंशीलाल टांक, पं रूनवाल, घनश्याम भावसार सहित बडी संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित थे।