महालक्ष्मी जनरल स्टोर, कयामपुर द्वारा विद्यालय में 85 स्कूल बेग वितरित

****************************
प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री बालमुकुंदाचार्य जी ने किया मार्गदर्शन
कैलाशपुर। एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में महालक्ष्मी जनरल स्टोर कयामपुर के युवा व्यवसायी श्री चेतन सेठिया और शिक्षक श्री दिलीप सेठिया द्वारा कयामपुर खाकी बाग मंदिर के विद्वान भागवताचार्य श्री बालमुकुंदाचार्य जी (मथुरा वृंदावन) के करकमलों से 85 स्कूल बेग विद्यार्थियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की नवाचारी गतिविधियों के प्रशंसक, सहयोगी और मार्गदर्शक राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री दिनेश शुक्ला, श्री दिलीप सेठिया, श्री शांतिलाल पंवार सेवानिवृत्त शिक्षक नाहरगढ़, श्री ओम परमार, विद्यालय संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती साधना सोनी, शिक्षक श्री पंकज कुमार पंवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्री संजय सोनी, श्री सुरेश कछावा, बीएलओ सुपरवाइजर श्री विजय पांडे , श्री मंगलेश द्विवेदी, श्री तेजनारायण माली और सभी विद्यार्थी उपस्थिति थे। सभी विद्यार्थी अपने नए स्कूल बेग पाकर बहुत प्रसन्न हुए।
गुरुदेव श्री बालमुकुंदाचार्य जी ने कहा की विद्यार्थियों को कोए की तरह नजर, हंस की तरह सतर्क और स्वान की तरह नींद लेना चाहिए अर्थात प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क रहना चाहिए। उन्हें अधिक से अधिक पढ़ाई कर अपने गांव और माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए। ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय में कराए गए कार्यों को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और विद्यालय की सुंदरता और स्वच्छता की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री दिनेश जी शुक्ला ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार और शिक्षकों को विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के लिए बधाई दी। सभी ने विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने के लिए महालक्ष्मी जनरल स्टोर और उनके संचालक को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन संस्थाप्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया।