
=======================
✍️ रवि खिंची पत्रकार
आलोट। होटलो में हो रहा घरेलू गैस का उपयोग प्रशासन का ध्यान नही, वाहनो में गैस सिलेंडर का हो रहा धडल्ले से उपयोग खाध विभाग बना मुख दर्शक, खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते नगर की होटलो और रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होटल संचालक खुलेआम कर रहे है फिर भी जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नही कर रहे है। आलोट नगर में नियमो को ताक पर रखकर दर्जनो दुकानो पर घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है। होटलो की नही होती जांच होटलो में सफाई की बात हो या फिर खाध सामग्री की जांच सभी मामलो में विभागीय अमला पीछे है। इस वजह से होटल संचालको द्वारा धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरो का उपयोग किया जाता है।इन्हे जरा भी नियमो का भान और परवाह नही है और न ही प्रशासन का खौफ विभागीय अमले की उदासीनता के कारण होटल व रेस्टोरेंट मालिक व्यवसायिक सिलेंडर का उपयोग करना ही भूल गए है। जानकारी के अनुसार आलोट नगर के ज्यादातर व्यवसायिक चोरी छिपे घर दुकानो मे रिफिलिंग सेंटर बनाए हुए है। घरेलू गैस सिलेंडर लाल टकी मैं रिफिलिंग कनेक्शन पाईप लगाकर मारुती वेन अन्य वाहनो गैस सिलेंडर खाली किया जा रहा है और गैस का दुरुपयोग हो रहा है। नागेश्वर बाईपास सहित कई जगह घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनो मैं गैस सरेआम भरी जा रही है। जवाबदार इस ओर ध्यान दे नही तो भविष्य में कोई बड़ी घटना घट सकती है।