पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

वार्ड- 39 में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत 101 पौंधों को लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया

A tree in the name of mother campaign in Ward- 39

मंदसौर। गुरूवार को मंदसौर नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड 39 में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वार्ड 39 में 101 पौधों का रोपण किया जिसमें सार्थक संस्था के मार्गदर्शन में एडीफाई स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम के आयोजक वार्ड पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार एवं धीरज पाटीदार  ने  सभी के साथ एक पेड़ मां के लिए लगाया।
मंदसौर नगर पालिका के द्वारा प्रत्येक वार्ड में को हरा-भरा करने का एक अभियान चलाया जा रहा है उसे के तहत 11 जुलाई गुरूवार को वार्ड 39 में विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधों को लगाया गया ओर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण के इस जन अभियान में सभी क्षेत्रवासियों ने भी एक-एक पौधा लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मंदसौर नीमच लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता , राज्यसभा सांसद बंषीलाल गुर्जर ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मदनलाल  राठौड़, उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, भाजपा नेता शिवराज सिंह राणा ,राजू चावला, पुलकित पटवा, प्रीतेश चावला, रॉकी यादव, मयंक मावर ,रामेश्वर मकवाना, विजय सुराणा, कमलेश सिसोदिया , निलेश जैन , कपिल भंडारी, विजय शर्मा, पुष्पेंद्र भावसार, रमेश ग्वाला, अनूप महेश्वरी, हितेंद्र भाटी, नंदलाल  गुजरिया, उमेश पारीख, भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला गुप्ता, नगर पालिका परिषद  की उपाध्यक्ष नम्रता चावला व सभी सभापतिगण , पार्षद गण अन्य सामाजिक संगठन वार्ड नंबर 39 के वरिष्ठ जन, पत्रकारों की उपस्थिति में सभी ने बच्चों के साथ सम्मिलित होकर पौधारोपण किया ओर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}