8 लाइन एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मृत्यु, 6 घायल, रतलाम जिले के आलोट निवासी ऋषिकेश से आ रहे थे


विनोद गोठवाल
04/08/2024/ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला अंतर्गत आने वाले सूरवाल पुलिस थाना क्षेत्र 8 लाइन एक्सप्रेस वे पर आज सुबह लगभग 6:00 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ यह दुर्घटना इतनी भयानक और भीषण थी की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र थाने में पदस्थ ए एस आई कमलेश शर्मा ने जन प्रहरी मालवा मेवाड़ न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 8 लाइन एक्सप्रेस वे पर आज सुबह 6:00 के करीब एक ट्रक के अंदर आर्टिका वाहन कार में सवार 10 लोगो का वाहन एक ट्रक में जा घुसा इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई एवं छह लोगों का सवाई माधोपुर जिले के शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है
मृतकों के नाम
1.राजन पिता कचरू लाल प्रजापत उम्र 22 वर्ष
2.मोनिका पिता कचरू लाल प्रजापत उम्र 24 वर्ष यह दोनों मृतक
निवासी विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश के हैं
3.रेखा पति ईश्वर लाल प्रजापत उम्र 40 वर्ष निवासी शामगढ़ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश
4.धापू बाई पति हीरालाल प्रजापत उम्र 65 वर्ष निवासी तनोट जिला उज्जैन मध्य प्रदेश
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम
1.पायल पति कमलेश प्रजापत उम्र 26 वर्ष
2.बुलबुल पिता कचरू लाल प्रजापत उम्र 21 वर्ष
3.ज्योति पति अर्जुन लाल जाति प्रजापत उम्र 37 वर्ष
4.कृष्ण पति कचरू लाल प्रजापत उम्र 40 वर्ष
5.अनीता पिता अर्जुन प्रजापत उम्र 1 वर्ष
6.शकील खान पिता नबी खान उम्र 24 वर्ष यह अर्टिगा वहां का ड्राइवर है यह सभी निवासी विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम के रहने वाले हैं
उक्त दुर्घटना में सूरवाल थाना पुलिस क्षेत्र का जांच अनुसंधान अभी जारी है वही इस दुर्घटना के पश्चात ट्रक चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है।
वहीं रतलाम जिले के आलोट से जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर के पास सड़क़ हादसा, रतलाम जिले के आलोट के चार लोगों की मौत,ऋषिकेष में कथा सुनने गई परिवार की महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार कर लौटने के दौरान हुआ हादसा,
रतलाम जिले के आलोट निवासी ऋषिकेश में कथा सुनने के दौरान आलोट के विक्रमगढ़ की महिला की हृदयाघात से मौत हो गई। परिजन ऋषिकेश पहुंचे और वहीं पर अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे कि इनकी गाड़ी सवाई माधोपुर के यहां ट्रक में जा घुसी। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अब इन्हें लेने के लिए आलोट से दूसरे परिजन सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए हैं।