मंदसौर जिलासीतामऊ

पैक्स नाहरगढ़ द्वारा संचालित इफकों आउटलेट का अपेक्स बैंक के अधिकारियों ने निरीक्षक अध्ययन दल ने भ्रमण मे किसानो से चर्चा 

सुविधा प्रदान करने वाली पहली सोसायटी नाहरगढ

नाहरगढ (तुलसीराम राठौर)– जिला सहकारी बैंक मंदसौर से सम्बद्ध सहकारी संस्था पैक्स नाहरगढ़ द्वारा बहुउद्दे‌शिय व्यवसाय विविधकरण अन्तर्गत दिनाक 23 मई 2025 को संस्था में इफकों (एम.सी.) आउटलेट का शुभारभ किया गया था। संस्था द्वारा उक्त आउटलेट के माध्यम से संस्था द्वारा कृषि से संबंधित उत्पाद जैसे बीज उपचार, खरपतवार नाशक एवं पौध की ग्रोथ के लिये न्यूट्रीशियन आदि का विक्रय किया जा रहा है। विगत दो माह में संस्था नाहरगढ़ द्वारा 18 लाख के कृषि उत्पादों का विक्रय किया जा चुका है। संस्था के उक्त व्यवसाय विविधीकरण के सम्पूर्ण कार्यो का अध्ययन एवं समीक्षा हेतु प्रदेश स्तर से आर. के. गंगले विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी म.प्र. राज्य सहकारी बैंक भोपाल, परमानंद गोडरिया उपायुक्त सहकारिता जिला मंदसौर के द्वारा पेक्स नाहरगढ़ का भ्रमण कर संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

साथ ही कृषकों को संस्था नाहरगढ़ के द्वारा इफको आउटलेट के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के संबंध में कार्यक्षेत्र के कृषकों से भी अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। कृषकों द्वारा संस्था के इस कार्य को सराहा गया । संस्था नाहरगढ़ पुर्णतः कम्प्यूटरीकृत संस्था हो कर ई-पेक्स सॉफ्टवेयर पर कार्य कर रही है। संस्था नाहरगढ द्वारा अपने कृषकों को माईको एटीएम के माध्यम से संस्था स्तर पर उनकी जिला सहकारी बैंक में जमा अमानत राशि का 5 हजार रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है। संस्था नाहरगढ़ उक्त सुविधा प्रदान करने वाली प्रदेश स्तर की प्रथम संस्था है। शीर्ष बैंक के द्वारा किये जा रहे अध्ययन भ्रमण के समय जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिल कच्छारा, इफकों प्रतिनिधि आदित्य पाटीदार, साख्यिकीय अधिकारी मुकेश पालीवाल, श्याम बागोरा, प्रशान्त जैन, गोपाल राठौर शाखा प्रबंधक नाहरगढ एवं नाहरगढ़ से सम्बद्ध सहकारी संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित थे। भ्रमण दल ने चर्चा मे शीर्ष बैंक के अधिकारी श्री गंगले एवं उपायुक्त सहकारिता श्री गोडरिया द्वारा संस्था नाहरगढ़ द्वारा किये जा रहे उक्त कार्य एवं अपने कृषकों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की सराहना की है । साथ ही यह भी निर्देश दिये गये जिले की सभी शाखाओं में 1-1 इफकों आउटलेट खोला जावें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}