सीएमओ वारासिवनी के घर ओर मकान पर EOW की छापा मार कार्यवाही

सीएमओ वारासिवनी के घर ओर मकान पर EOW की छापा मार कार्यवाही
भोपाल-सीएमओ वारासिवनी EOW के शिकंजे में वारासिवनी आज सुबह 07 अचानक EOW की कार्यवाही को लेकर नगर की हवा में गर्माहट आ गई, ज्ञात हो कि EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश शासन) द्वारा सीएमओ वारासिवनी के घर ओर मकान पर छापा मार कार्यवाही की गई, बताया जाता है कि सीएमओ नगरपालिका वारासिवनी के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता को लेकर शिकायत EOW को प्राप्त हुई थी, जिसको लेकर जांच हेतु बालाघाट , सिवनी, छिंदवाड़ा में अलग अलग टीम ने अचानक दस्तक देकर कार्यवाही की, वारासिवनी में जांच दल के अधिकारी ए वी सिंग (डीएसपी) बताया कि जांच जारी है और अभी दस्तावेज खंगाले जा रहे है, हमारी आठ सदस्यीय टीम फिलहाल सीएमओ वारासिवनी दिशा डहेरिया के आवास और दफ्तर पर दस्तावेजों को खंगाल रही है, जांच उपरांत जो होगा भोपाल से मीडिया को जानकारी दी जाएगी, फिलहाल समाचार लिखे जाने तक नपा वारासिवनी में जांच अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है