
/////////////////////////////////////
वहीं वित्त मंत्री श्री देवड़ा मंत्री श्री शुक्ला को उप मुख्यमंत्री व श्री तोमर को विधानसभा अध्यक्ष के चयन से प्रदेश में हर्ष की लहर व्याप्त
ताल –शिवशक्ति शर्मा
मध्यप्रदेश प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? काफी उहापोह कि स्थिति में विधायक दल ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में एवं पर्यवेक्षकों कि उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन दक्षिण से विजयी नव निर्वाचित विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको सभी उपस्थित 163 विधायकों ने सहमति प्रदान करते हुए डॉ मनमोहन यादव को मुख्यमंत्री चुन लिया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री श्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व ने मध्यप्रदेश का नवीन मुख्यमंत्री डॉ मोहन का चयन कर सबको चौका दिया। साथ ही दो उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को बनाकर उन्हें सरप्राइज दिया व नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर चार चांद लगा दिए।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर डॉ मोहन यादव के चुनें जाने पर राज्यपाल श्री पटेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और नई सरकार के गठन कि बधाई दी।
श्री मोहन यादव का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार है –
आपका जन्म उज्जैन में 25 मार्च 1965 में श्री पूनमचंद यादव के घर हुआ।आपकी पत्नी श्रीमती सीमा यादव होकर इनके दो पुत्र व एक पुत्री है।
आपकी शैक्षणिक योग्यता बी एससी ,एल एल बी,एम ए(रा वि)एम बी ए और पी एच डी है।आपका व्यवसाय अभिभाषक, व्यापार एवं कृषि है। साथ ही आपकी रूचि पर्यटन, संस्कृति, इतिहास, विज्ञान एवं खेलकूद है।आप सन् 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986में विभाग प्रमुख व 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मध्यप्रदेश के सह मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 191-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उज्जैन नगर के सह खंड कार्यवाह सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खंड कार्यवाह ओर नगर कार्यवाह व 1997 में भा ज यु मो की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य सन् 1999 में भा ज यु मो के उज्जैन प्रभारी सन् 2000 – 2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्यपरिषद के सदस्य एवं भाजपा के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सिंहस्थ मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य तथा 2004 से 2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) सन् 2008 से भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष व सन् 2011-2013 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तथा 2013-16 में भाजपा के अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक उज्जैन के समग्र विकास हेतु अप्रवासी भारतीय संघठन शिकागो (अमेरिका) महात्मा गांधी पुरस्कार और स्कान इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित मध्यप्रदेश में पर्यटन के विकास हेतु 2011-13 में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत सन् 2013 में चौदहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
सन् 2018 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए दिनांक 2-7-2020को मंत्री पद की शपथ ली।
संप्रति: मंत्री उच्च शिक्षा विभाग रहे।आज दिनांक 11दिसम्बर 2023 को मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री चुने गए।
आप एक मिलनसार, मृदु भाषी, अनुशासन प्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं।आप निर्विवाद होकर आपके मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश के हर वर्ग में हर्ष की लहर व्याप्त है।