तालरतलामराजनीति

ताल मंडल में सारस्वत ने ली बैठक अब बूथ अध्यक्षों से मांगे तीन-तीन नाम फिर होगा गहन मंथन

 

अध्यक्ष को लेकर मची हलचल किसके किस्मत में होगा मंडल

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

ताल मंडल प्रभारी सुनील सारस्वत की उपस्थिति में संगठन पर्व के चलते भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्षों के चुनाव बड़ी चतुराई के साथ किया जा रहे हैं पार्टी मंडल अध्यक्षों को लेकर हर कदम फूक फूक कर रखती जा रही है पार्टी द्वारा बनाई गई गाइडलाइन को संगठन हित में अचानक बदल भी जा रहा है जिससे भाजपा कार्यकर्ता खुद हरकत में है रतलाम में चुनाव पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने सभी पूर्व मंडल अध्यक्षों पदाधिकारी अपेक्षित कार्यकर्ताओं से राजकुमारी कर तीन-तीन नाम मांगे थे जिसमें लग रहा था कि इन नाम के बाद मंडल अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी लेकिन अचानक पार्टी ने बुद्ध अध्यक्षों से भी राय शुमारी करना उचित समझा जिसको लेकर तत्काल भूत अध्यक्षों के साथ मंडल प्रभारी की बैठक रखने के निर्देश दिए गए जिसके चलते यहां मंगलवार को दोपहर भाजपा ताल मंडल प्रभारी सुनील सारस्वत ने उपस्थित होकर बूथ अध्यक्षों से रायशुमारी कर उनके पसंद के तीन-तीन नाम लिए।

बैठक में 42 में से 40 बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे और 2 से फोन पर नाम लिए एवं जिनके हस्ताक्षर भी कराए गए।

नवनियुक्त बूथ अध्यक्ष का किया सम्मान

माल्यार्पण किया फिर चर्चा

मंडल प्रभारी सारस्वत व मंडल अध्यक्ष काला ने बैठक शुरू करने से पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर चर्चा प्रारंभ की।

सहयोगी कीर्ति जी रतलाम मंडल अध्यक्ष विशाल कला महामंत्री नरेंद्र कल्याण पुष्पेंद्र सिंह चौहान सहित अनेकों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे

अपने अपने पक्ष में नाम लिखने की गुहार

जैसे ही मंडल अध्यक्ष के दावेदारों को पता चला कि अब बुध अध्यक्ष से भी पार्टी द्वारा नाम मांगे जाएंगे तो ऐसे दावेदारों ने सभी अध्यक्षों से अपना नाम लिखने की गुहार की।

इनका कहना –

संगठन के निर्देश पर मैं मंगलवार को सभी बूथ अध्यक्षों से चर्चा कर तीन-तीन नाम का पैनल बनाकर सभी के सामने लिफाफा में , सिल पैक कर जिला अध्यक्ष को in भेज दिए हैं 100% अध्यक्ष मौजूद थे जो भी निर्णय होगा आगामी दिनों में सबके सामने होगा।

-सुनील सारस्वत मंडल चुनाव प्रभारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}