नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 1 फरवरी 2023

जीरन क्षेत्र में लगभग 100 भेड़ मृत पाई गई

तहसीलदार व पशु चिकित्‍सक मौके पर पहुंचे

नीमच 31 जनवरी 2023, जीरन के समीप हरवार में मंगलवार को भेड़ों की मृत्‍यु होने की सूचना मिलते ही कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार तहसीलदार जीरन ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने बताया, कि लगभग छोटी बडी 100 भेड़े मृत पाई गई है। विधिवत पोस्‍टमार्टम के पश्‍चात प्रशासन व्‍दारा मृत भेड़ों को दफनाने की कार्यवाही की गई। एसडीएम डॉ.खेड़े ने बताया, कि पोस्‍टमार्टमरिर्पोट, प्राप्‍त होने के पश्‍चात नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 

========================

अंशकालिक कार्य के लिए आवेदन करें

नीमच 31 जनवरी 2023, जिला न्‍यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत एडीआर सेन्‍टर भवन में सफाई कार्य करने के लिए एक अशंकालिक सफाईकर्मी की आवश्‍यकता है। नियुक्‍त सफाईकर्मी को मासिक पॉच हजार चार सौ साठ रूपये मात्र तक भुगतान किया जा सकेगा। नियुक्‍त सफाई कर्मी की नियुक्ति किसी भी दशा में दैनिक वेतन भोगी, नियमित सेवा अथवा शासकीय सेवा अंतर्गत नही मानी जावेगी। अत:इच्‍छुक व्‍यक्ति 24 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्‍यायालय परिसर नीमच में आवेदन कर सकते है।

================================

सीएम हेल्‍पलाईन पर कॉल कर-घर बैठे सेवाएं प्राप्‍त करें

नीमच 31  जनवरी 2023,एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि वर्तमान में सीएम हेल्‍पलाईन-181 अंतर्गत सीएम जनसेवा के माध्‍यम से नागरिको को विभिन्‍न आवश्‍यक सेवाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है। नागरिकों द्वारा अधिकाधिक लाभ उठाये जाने की दृष्टि से सीएम जन सेवाओं का प्रचार प्रसार करने की आवश्‍यकता है। सीएम हेल्‍पलाईन-181 पर कॉल के माध्‍यम से मूल निवासी व आय प्रमाण पत्र नि:शुल्‍क अपने व्‍हॉट्सएप नम्‍बर पर तत्‍काल प्राप्त कर सकते है। साथ ही लोकसेवा केन्‍द्र ,एम.पी.ऑनलाईन, एम.पी.भू-अभिलेख के माध्‍यम से ली जाने वाली सेवाएं, खसरा खतोनी (बी-1) नक्‍शा का प्रमाणित प्रति एंव भू-अधिकार पुस्तिका के ‍लिए 30 रूपये प्रथम पृष्‍ठ व अतिरिक्‍त पृष्‍ट 15 रूपये के स्‍थान पर सीएम हेल्‍पलाईन-181 पर कॉल कर मात्र 10 रूपये, प्रति पृष्‍ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

================================

मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के लाभार्थियों को राशि का वितरण 3 फरवरी को

नीमच 31  जनवरी 2023,मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 3 फरवरी 2023 को मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना अन्‍तर्गत 2022-23 की व्दितीय किश्‍त के लाभ का वितरण किया जावेगा। ब्‍लॉक स्‍तर पर प्रोजेक्‍टर, बडी स्‍क्रीन के माध्‍यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्‍यवस्‍था कर, कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिले के सभी हितग्राही वेबकास्‍ट लिंक के माध्‍यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेगें। कार्यक्रम से जुडने के लिए https://webcast.gov.in/mp/cmevents  लिंक पर जाकर कार्यक्रम से जुड सकते है। उक्‍त कार्यक्रम के लिए ब्‍लॉक स्‍तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभगीय अधिकारी (राजस्‍व) एंव सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहेगें। 

================================

//खुशियों की दास्‍ता//

समाधान एक दिवस के तहत प्रकाश को मात्र आधा घण्‍टे में मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच 31  जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ रोड नीमच निवासी प्रकाशसिंह को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से मंगलवार को मात्र आधे घन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। प्रकाशसिंह ने मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे मंगलवार को ही प्रात:एक बजे आय प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल आधे धन्‍टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने प्रकाश काफी खुश है। प्रकाश का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था,कि उसे इतनी जल्‍दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

================================

//खुशियों की दास्‍तां//

संकट की घडी में सहारा बनी पीएम स्‍वनिधि योजना-चाय की गुमटी संचालित कर खुश है राकेश

नीमच 31  जनवरी 2023, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना कोरोना के संकटकाल में बघाना निवासी राकेश अहीर के लिए बडा सहारा बनी है। इस योजना का लाभ लेकर राकेश चाय की गुमटी संचालित कर, अपने परिवार का अच्‍छे से भरण-पोषण कर पा रहा है। प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत राकेश ने 10 हजार एवं 20 हजार रूपये का ब्‍याज मुक्‍त ऋण लेकर अपने चाय व्‍यवसाय स्‍थापित किया। अब वह 50 हजार रूपये का ऋण इस योजना के तहत प्राप्त कर, अपना चाय की गुमटी को और विस्‍तारित करना चाहता है। राकेश ने पीएम स्‍वनिधि योजना के तह प्राप्त 10 हजार एवं 20 हजार रूपये का ऋण चुका दिया है। कोरोना के संकटकाल में मिली मदद के लिए राकेश, प्रधानमंत्री जी एवं मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद दे रहा है।

================================

//खुशियों की दास्‍ता//

समाधान एक दिवस के तहत अनिस को तत्‍काल मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 31 जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। बघाना नीमच निवासी अनिस मोहम्‍मद को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से मंगलवार को मात्र एक घन्‍टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। अनिस ने मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे मंगलवार को ही दोपहर एक बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से अनिस काफी खुश है। अनिस का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

================================

एडीएम व सीईओ ने की जनसुनवाई- 60  लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 31  जनवरी 2023, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए-60 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

          जनसुनवाई में परलई के दशरथ बलाई ने मार्ग अवरूद्ध करने व गाली-गलौच करने वालों पर कार्यवाही करने, चीताखेडा के अजय कुमार शर्मा ने सीएम हेल्‍पलाईन पर गलत शिकायत का निराकरण करने, ग्‍वालटोली नीमच के भंवरलाल चौधरी गरीबी रेखा का राशन कार्ड दिलवाने, किशनपुरा के छीतरमल ने कृषि भूमि पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। 

     इसी तरह रूपारेल जावद के जगदीशचन्‍द्र जाटव, जालीनेर के बाबुलाल, मनासा के घनश्‍याम रावत, स्‍कीम नम्‍बर-7 नीमच के हेमन्‍त जाटव, डीकेन के प्रहलाद राठौर, वार्ड नम्‍बर-14 नयागॉव के मन्‍नालाल धाकड, नयागॉव के घासीलाल धाकड, बरूखेडा की मंजुबाई मेघवाल, ग्राम झिरमीर के लक्ष्‍मी नारायण गुर्जर, सरवानिया मसानी की किरण भाटी, जावी के बाबूलाल मेघवाल, इन्दिरा कालोनी नया गॉव के रामलाल गायरी, कुचडोद के श्‍यामलाल रावत, वार्ड नम्‍बर-17 अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की आशाबाई जाटव एवं आसपुरा की सीमा शर्मा ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। 

================================

विकास यात्रा का ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें-कलेक्टर श्री अग्रवाल

कलेक्‍टर ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश 

नीमच 31  जनवरी 2023,जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विधान सभावार निकाली जाने वाली विकास यात्राओं का ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने विकास यात्रा के लिए तैयार की गई,रूपरेखा की जानकारी देते हुए दिये। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

     कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा, कि विकास यात्राओं का आयोजन समस्त ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डों में किया जायेगा। विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को आमजनता के साथ साझा करने एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित म.प्र.के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशीला रखना है। विकास यात्राओं में गणमान्य नागरिक, सामाजसेवियों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, वालेंटियर्स, विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों एवं आम नागरिकों को सम्मिलित किया जाना है। कलेक्टर ने कहा, कि विकास यात्राओं का संचालन विधानसभावार किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा में एक विकास यात्रा निकाली जायेगी, जो सभी ग्रामों से होकर गुजरेगी। विकास यात्रा में सबसे आगे विकास पताका ध्वज के रूप में रहेगी। विकास रथ विकासखण्ड एवं विधानसभावार रहेगा। विकास रथ के चारों ओर विकास से संबंधित फ्लेक्स लगाए जायेंगे और रथ में माईक सिस्टम ऑडियो-विजुअल सुविधाएं भी रहेंगी।

     कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विकास यात्राओं के आयोजन एवं मॉनिटरिंग के लिए उत्तरदायी बनाया है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि विकास यात्राओं में जनअभियान परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विकास यात्रा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे पहुंचने के पहले इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। ग्राम के विभिन्न स्वीकृत, पूर्ण हुए विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास, भूमि पूजन के लिए पहले से तैयारी रखें। साथ ही जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों एवं हितलाभ का वितरण कराएं। बीमा सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन भरवाकर उन्हें बीमा योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें। हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें। दिव्यांगों का शतप्रतिशत सत्यापन एवं शेष रहे दिव्यांगजनों को सूची में शामिल कर उनके यूडीआईडी कार्ड एवं सहायक कृत्रिम उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए चिन्हांकित करें। लाड़लियों का स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजित कर उनका हीमो ग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप इत्यादि की जाँच करवाएं। कोविड एवं अन्य कारणों से अनाथ हुए बच्चों की पहचान कर, उनकी सूची तैयार कराएं। ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत सभी जन-प्रतिनिधियों एवं समूहों के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणजनों का पंजीयन करवाएं। ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त किये जाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाएं एवं पलास्टिक संग्रहण कराएं। जनसेवा अभियान के दौरान बनाए गए आयुष्मान कार्डों का वितरण तथा शेष रहे, आयुष्मान कार्ड बनाएं जाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें। विकास यात्रा के दौरान वृक्षारोपण भी कराएं। इस मौके पर कलेक्टर ने विकास यात्रा के दौरान अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी देते हुए, सभी अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए कहा है।

================================

उमंग स्कूल हेल्थ और वैलनेस कार्यक्रम   आरोग्य दूत का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

 नीमच 31  जनवरी 2023,आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालयों में उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इसके अन्तर्गत प्रत्येक हाईस्कू‍ल तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के एक पुरूष तथा एक महिला नोडल शिक्षक का प्रशिक्षण 28 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2023 तक आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रलयकुमार उपाध्याय, सहायक संचालक मनोज जैन, प्रभारी आर.के.एस.के उमंग हेल्थ दिनेश मालवीय ने उपस्थित होकर सम्पूर्ण कार्यक्रम एवं कार्यक्रम की महता पर प्रकाश डाला। अलग-अलग तीन बेच में 04 दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन किया गया। मास्टर ट्रेनर शरद गेहलोत, श्रीमती सुनीता पाटीदार, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती पुष्पलता सक्सेना, अशोक शर्मा, मुकेश जोशी तथा मुकेश भेपारिया द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया। 

      प्रथम दिवस उमंग स्कू्ल हेल्थ और वैलनेस कार्यक्रम का क्रियान्वयन और रणनीति से परिचय एवं एम्बैसेडर की भूमिका के बारे में बताया गया। किशोरावस्था की समझ और विशेषताएं समस्याएं एवं आवश्यकताएं तथा जीवन कौशल शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। 

      द्वितीय दिवस में डॉ अनुराग जायसवाल उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद अलग-अलग समूहों द्वारा सरलीकरण कौशल, स्वास्‍थ्‍य मॉड्यूल, स्वयं का मूल्य, स्वजागरूकता मॉड्यूल, प्रभावी रिश्ते बनाने के लिए उपयोगी तर्क संवाद, संवाद कौशल व अन्तवैयक्तिक संबंध मॉड्यूल पर प्रभावी प्रस्तुतीकरण दिया। 

      तृतीय दिवस स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से चिकित्‍सक डॉ स्वाति जैन, डॉक्टर सुनील पाटीदार, डॉक्टर मिलिंद रावत, डॉ दर्शना भार्गव, डॉ सीमा पाटीदार, डॉक्टर मदन पाटीदार ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित करने हेतु कहा गया। स्वच्छता के अभाव में होने वाली बीमारियां और उनके उपचार, 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विभिन्न रोगों, संक्रमण से बचाव के तरीके, एनीमिया, पोषण, प्रजनन, एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी। विभिन्नि समूहों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव मॉड्यूल, किशोर-किशोरियों के प्रजनन तंत्र की जानकारी, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मॉड्यूल, प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य मॉड्यूल, दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता, जेण्डर की समझ, जेण्डर मॉड्यूल पर प्रस्तु्तीकरण दिया। 

     चतुर्थ दिवस में यौन आधारित हिंसा/POSCO, हिंसा की समझ, मॉड्यूल, लक्ष्य निर्धारण केरियर मॉड्यूल, साइबर सुरक्षा, उमंग तथा स्‍कूल हेल्थ और वेलनेस कार्यक्रम का शालाओं में क्रियान्वयन, उमंग किशोर, हेल्प लाइन, तम्बाकू मुक्त शाला के क्रियान्वयन पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। उमंग स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम की सभी प्रशिक्षणार्थियों ने सराहना की तथा विद्यालय में विद्यार्थियों को इसका लाभ प्रदान करने का संकल्प लिया। अंत में अतिथियों ने समस्त शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।  

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}