इको क्लब के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस मनाया

=================
इको क्लब के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस मनाया
गरोठ।श्री एस एन उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में संचालित इको क्लब के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एच एस गौड़ ने की ।इस अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को पशु पक्षियों की देखभाल व उनके अधिकारों की रक्षा करने की शपथ दिलाई। डॉ प्रकाश परमार ने घटती वन्य जीव जातियों की संख्या पर अपने विचार व्यक्त किये। डॉ अशोक बैरागी ओर प्रोफेसर करण सिंह जाट ने पर्यावरण संरक्षण एवं उनसे जुड़ी जानकारी प्रदान की इस अवसर पर इको क्लब सदस्यों शिवानी बुसरा, सुनील ,हर्षित, महेंद्र सिंह, विशाखा, सीमा ने पशुओं को आहार खिलाया पिलाया, साथ ही इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर मुकेश कुमार प्रजापति ने पूरे विश्व की जनता से अपील की कि पर्यावरण जीवन का अंग है और पशु पक्षी इसकी शान है उनके अधिकारों की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करें ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर यशवंत व्यास ने किया और अंत में आभार डॉक्टर अखिलेश कुमार ने व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य प्रो. अशोक मौर्य, प्रो. हरीश यादव, प्रो. नितेश मुजावदिया, प्रो .मनोज सोनगरा ,प्रो. प्रियंका जांगड़े, प्रो. निर्भय सिंह चंद्रावत एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।