लव इन रिलेशनशिप का गजब मामला , दो युवतियों ने आपस में रचाया प्रेम विवाह , दोनों युवतियों ने कोर्ट से ली इसकी इजाजत

लव इन रिलेशनशिप का गजब मामला , दो युवतियों ने आपस में रचाया प्रेम विवाह , दोनों युवतियों ने कोर्ट से ली इसकी इजाजत
भवानी मंडी- भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार किया जा रहा है , लेकिन भवानीमंडी शहर के लक्ष्मी नगर में दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह करने की इच्छा जताते हुए सोमवार को कोर्ट में आवेदन दिया है , इस पर कोर्ट द्वारा दोनों युवतियों को लिव इन में रहने की इजाजत दी है , लक्ष्मी नगर निवासी सोना (21) पुत्री रमेशचंद माली ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उनकी उसकी दोस्ती भैंसोंदामंडी निवासी रीना (21) पुत्री मनोहरलाल व्यास से हुई थी , पिछले 4 सालों से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे एवं साथ रहते हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई , अब दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे , लेकिन परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली , सोमवार को उन्होंने भवानीमंडी कोर्ट में लव मैरिज करने के लिए आवेदन दिया था इस पर कोर्ट ने दोनों को लिव- इन में रहने की इजाजत दी है , दोनों युवतियों ने बताया कि जल्द ही वह हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर दुनिया में मोहब्बत की एक मिसाल पेश करेंगे
कोर्ट द्वारा उनको लिव इन में रहने की इजाजत मिली
सोना ने बताया कि रीना के परिजन दोनों की दोस्ती से खुश नहीं थे एवं साथ रहने पर आपत्ति जताते थे , इस बात को लेकर रीना के परिवार में हमेशा झगड़ा हुआ करता था , रीना को प्रताड़ित किए जाने पर उसने सोना से लव मैरिज करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सोना के परिजनों ने इस पर सहमति दे दी , सोना ने बताया कि कोर्ट द्वारा उनको लिव इन में रहने की इजाजत दी है , उन्होंने हिन्दू रस्म के अनुसार भगवान को साक्षी मानकर रीना की मांग में सिंदूर भरा , भविष्य में वह रीना के पति की भूमिका निभाएगी एवं दोनों साथ रहकर परिवार का पालन पोषण करेंगे
दोनों युवतियों ने बताया कि महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए पुरुष की आवश्यकता होती है लेकिन वह भविष्य में साथ भी साथ रहेंगे एवं परिवार नियोजन को लेकर वह अन्य कोई भी रास्ता नहीं अपनाएंगे , वहीं दोनों युवतियों के रिश्ते को लेकर सोना की पड़ोसन तबस्सुम ने बताया कि मोहल्ले में इस बात को लेकर सब खुश है कि दोनों ने दोस्ती को विवाह में बदला है