एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से 3 घंटे में मिला युवक सकुशल

एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से 3 घंटे में मिला युवक सकुशल
शामगढ़। थाना क्षेत्र के गांव बनी के पूर्व सरपंच चंदरसिंह के पुत्र को शाम 7 बजे खेत पर काम करते वक्त बंदूक की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया, सूचना पर तुरंत मौके पर सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत शामगढ़ सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ चंदवासा चौकी प्रभारी विकास गहलोत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लगातार 3 घंटे की सर्चिंग के साथ हर एंगल से पुलिस ने युवक को किडनैपिंग के मामले में ढूंढने का प्रयास किया।
सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापत ने शनिवार को ही चार्ज लिया और जैसे ही आज जो घटना देखने को मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
रात्रि करीबन 9:30 बजे तक गांव बनी सहित आसपास क्षेत्र में जिस प्रकार युवक के किडनैपिंग का मामला सुनकर सेकडो की संख्या में लोग पहुंचे तो वहीं क्षेत्र में दहशत का भी माहौल बन गया।
आक्रोशीत लोगों ने बनी के पास 8 लाइन सड़क जाम कर दिया।
तभी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ एवं विकास गहलोत ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को सुरक्षित लाने की गारंटी ली तब लोगों ने जाम खोला।
रात्रि करीबन 10:30 बजे युवक की तलाश लगातार पुलिस करती हुई बापच्या की तरफ एक कुवे पर पहुंची जहां पर माली समाज के कुएं के आसपास युवक के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे और घायल अवस्था में युवक मिला। हालांकि पुलिस एवं परिजन युवक को लेकर शामगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे जहां युवक का इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है क्या रहा अपहरण का मामला जिसको लेकर तहकीकात कि जा रही है
नवागत एसडीओपी दिनेश प्रजापत एवं सक्रिय सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत एवं शामगढ़ थाना सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ और चंदवासा से चौकी प्रभारी विकास गहलोत नेतृत्व मे पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने मात्र 3:30 घंटे के अंतराल में ही युवक को ढूंढ निकाला।
शामगढ़ नपं अध्यक्ष पहुंचे हॉस्पिटल हाल-चाल जाना
समीपस्थ ग्राम बनी के निवासी युवक जसवंत सिंह पिता चंदर सिंह मंडलोई जिनका कल अपहरण हो गया था ।
पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में ढूंढ निकाला रात्रि में उनका उपचार शामगढ़ चिकित्सालय में हो रहा था ।नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव राजू भाई नरेंद्र यादव एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ महेश मंडलीया भाजपा नेता डॉ महेश सेठिया ने शासकीय चिकित्सालय में पहुंचकर जसवंत सिंह की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली ।