समस्यागरोठमंदसौर जिला

सुक्ष्म सिंचाई परियोजना की पाइप लाइन बन रही किसानो के लिए आफ़त, जगह जगह लीकेज ओर पाईप फूटने से किसानों को हो रहा नुकसान

============

सुक्ष्म सिंचाई परियोजना की पाइप लाइन बन रही किसानो के लिए आफ़त, जगह जगह लीकेज ओर पाईप फूटने से किसानों को हो रहा नुकसान

यह कोई बंगाल की खाड़ी का मानसून नहीं है यह गरोठ विधान सभा के3 गांव बरखेड़ा लोया के क्षेत्र की है विधानसभा क्षेत्र 226 में भी 1662 करोड़ रुपए की शुष्म मसिंचाई परियोजना है जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हैं यह इन आसमान में उड़ते फव्वारे बयां करते दिखाई दे रहे हैं जबकि पाइपलाइन का निर्माण कार्य के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने जिला योजना समिति की बैठक में भी ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाया था लेकिन संबंधित अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया जिसका आज खामियाजा किसानो की बर्बादी दिखाई दे रही है जगह-जगह पाइप लाइन फुटती दिखाई दे रही हैं।

मंदसौर जिले में सरकार की करोड़ों की सुक्ष्म सिंचाई योजना किसानों के लिए सुविधा की बजाय दुविधा बनती जा रही है‌। कुछ समय पहले ही जिले की सुवासरा शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किलगारी गांव से किया गया था। 1662 करोड़ की महत्वपूर्ण सूक्ष्म सिंचाई योजना से क्षेत्र के 62 हजार किसानों को सीधे उनके खेतो के लिए पानी मिलने का वादा किया गया था, लेकिन इस परियोजना से किसानों को लाभ मिलना तो ठीक योजना पुरी होने से पहले ही किसानो के लिए मुसिबत बन गई है।

इस परियोजना का भूमिपूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था, जिसका कार्य 2021 में पूर्ण करना था लेकिन कंपनी ओर ठेकदारों की लापरवाही से नवंबर 2024 तक काम को घसीटा गया, दूसरी तरफ इसके काम में #ठेकेदारों द्वारा जमकर #लापरवाही बरती गई, कम गहराई पर पाइपलाइन डाली गई किसानों की नहीं सुनी गई, जिसकी वजह से अब जगह जगह पाइपलाइन लिंकेज ओर फूटने की समस्या सामने आ रही है, किसानों के खेत में अनावश्यक पानी भरने से फसले खराब हो रही है जिसके नुकसान की अलग-अलग तस्वीरें रोजाना सामने आ रही है।

इसी बीच गरोठ क्षेत्र के बरखेड़ा लोया के किसान राधेश्याम पाटीदार के खेत मे सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की पाइपलाइन फटने से प्याज लहसुन एवं अफीम की फसल को काफी नुकसान हुआ‌। वही सुवासरा के जमुनिया में भी यही हालात हैं, पाइप लाइन जमीन के ऊपर ही डाल दी गई जिससे प्रेशर नहीं झेल पा रही, शामगढ़ के धामनियां मंडी में भी अचानक पाइप लाइन फूटने से सैलाब आ चुका है, वही कुरावन से भी ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी आई हैं, नतीजा अब यह योजना किसानों के लिए आफत बन गई है। रोजाना कहीं न कहीं लीकेज होकर पाइप फूट रहे हैं। सिंचाई योजना शुरू होने के अगले ही दिन से कई किसानों के खेत तालाब बनने लगे। जिसके बाद पिछले दिनों कंपनी द्वारा एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया था। लेकिन बावजूद इसके पाइप फूटने की कहानियों में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है।

बता दे कि सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई योजना के उद्घाटन के दिन क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग के डांस करने का वीडियो सामने आया था, लेकिन अगले ही दिन से पाइप फूटने की घटनाए सामने आने लगी। जिसके बाद किसानो द्वारा परेशानी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा हे। हालांकि योजना से जुड़े अधिकारियों की टीम किसानो की शिकायत पर सुधार कार्य में जुटी हुई है। लेकिन किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}