खेत पर सिंचाई को लेकर दो पक्षों मे हुआ खुनी संघर्ष
खेत पर सिंचाई को लेकर दो पक्षों मे हुआ खुनी संघर्ष
मंदसौर नई आबादी थाना क्षेत्र के पानपूरा निवासी दीपक पिता सुरेश ग़ायरी द्वारा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 23.11.2024 को रात्री 10.00 बजे के लगभग मैं मेरे छोटे भाई रोहित गायरी के साथ कुएँ पर गेहूँ के खेत में पानी पिलाने के लिए गया था तो मैंने खेत में सिंचाई के लिए पाईप जोडा तो मेरा अंकल घनश्याम पिता नानुराम गायरी व उसका लडका अतुल गायरी दोनों आए और बोले कि तुने मोटर क्यों चलाई तो मैंने बोला कि मेरे बंटे हुए दिन में मैं मोटर चला रहा हूँ तो मेरा अंकल घनश्याम गायरी मेरे साथ माँ बहिन की अश्लील नंगी नंगी गालियाँ देने लगा तो मैंने मेरे अंकल को गालियां देने से मना किया तो मेरा अंकल व उसका लडका मेरे साथ लात घुसों से मारपीट करने लगे जिससे मेरे सिर में पीछे तरफ चोट लगकर खुन निकलने लगा। मेरे अंकल घनश्याम ने किसी चाकुनुमा चींज से मेरे दाहिने कंधे पर मारी जिससे मेरे चोट लगकर खुन निकलने लगा। मेरे भाई रोहित ने मेरे पिताजी को फोन लगाया तो मेरे अंकल के लडके अतुल ने हाथ में पत्थर लेकर मेरे भाई रोहित को मारी जो मेरे भाई के बाएँ कान पर चोट लगी खुन निकलने लगा।
थोडी देर में मेरे पिताजी कुएं पर आए तो इन लोगो ने मेरे पिताजी के साथ भी मारपीट की जिससे मेरे पिताजी के बाएँ कंधे पर व पीठ पर चोट लगी। चिल्लाचोट की आवाज सुनकर मेरे खेत पडोसी लखन उर्फ अनिल पिता राधेश्याम गायरी ने आकर बीच बचाव किया था व घटना देखी थी बाद ये लोग वहाँ से जाने लगे व जाते जाते बोले कि आज के बाद कुएँ पर मोटर चलाई तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें बाद मेरे मौसी के लडके लखन उर्फ अनिल पिता राधेश्याम गायरी व दोस्त दीपक पिता गोपाल राठौर ने कुए पर आकर कार से मुझे व मेरे पिताजी व मेरे भाई को ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल लेकर गए थे जहाँ मेरा ईलाज चला व मेरा भाई रोहित व मेरे पिताजी अस्पताल में भर्ती है पुलिस ने आरोपियों ऊपर विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज किया।