नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 नवंबर 2024 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

राजस्‍व महाअभियान के तहत विशेष शिविरों में नि:शुल्‍क करवाएं ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री

नीमच 25 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महाअभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्‍व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्‍न स्‍थानों पर विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने किसानों से इन शिविरों में उपस्थि‍त होकर, अपना खसरा, ई-केवायसी, नि:शुल्‍क करवाने की अपील की है। कलेक्‍टर ने कहा, कि भविष्‍य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना सहित विभिन्‍न योजनाओं का लाभ खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री के माध्‍यम से ही प्राप्‍त होगा। अत: सभी किसान अपना खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री अनिवार्य रूप से करवाएं।

राजस्‍व महाअभियान के तहत आज नीमच में ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री शिविर:-कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत ई-केवाईसी, आधार से भूखण्ड की लिंकिग हेतु विशेष शिविर का आयोजन 26 व 27 नवम्‍बर 2024 को जय जिनेन्द्र रिसोर्ट नीमच, बालाजी मंदिर नेक्शा शोरूम के पास नीमच सिटी एवं नाका नंबर 04 बघाना में आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी भूखण्ड धारक, आधार कार्ड खसरा नकल, मोबाइल आधार नंबर से लिंक करवा सकते हैं। उक्त दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर ई-केवाईसी करवाएं।

तहसीलदार नीमच नगर सुश्री जागृति जाट ने बताया, कि राजस्‍व महाअभियान के तहत आज 26 नवम्‍बर 2024 को जय जिनेन्‍द्र रिसोर्ट, नीमच, नाका नंबर 4 बघाना एवं 27 नवम्‍बर 2024 को बालाजी मंदिर, नेक्‍शा शोरूम के पास नीमच सिटी एवं नाका नम्‍बर 4 बघाना में शिविर आयोजित किया जा रहा है।

==============

जिले में आज 26 नवम्‍बर को संविधान दिवस” मनाया जावेगा

नीमच 25 नवम्‍बर 2024, जिले में आज 26 नवम्बर, 2024 को संविधान दिवस मनाया जा रहा है।, भारत के संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस को संपूर्ण नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सवपूर्वक मनाये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन हेतु अधिकाधिक संख्या में शासकीय सेवकों के साथ साथ आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

=======================

राजस्‍व महा अभियान के तहत श्रीपुरा एवं मुकेरा में शिविर आयोजित

नीमच 25 नवम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महा अभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्‍व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। राजस्‍व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर में सोमवार को विकासखण्‍ड जावद के ग्राम श्रीपुरा एवं मुकेरा में आधार अपडेशन, खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य राजस्‍व अमले द्वारा किया गया।

=================

ए.एन.एम.नियुक्ति‍ के संबंध में दस्‍तावेजों का सत्‍यापन 25 से 29 नवम्‍बर तक

नीमच 25 नवम्‍बर 2024, माननीय उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 5747/2023 तथा संबंधित अन्‍य याचिकाओं में पारित आदेश 5 नवम्‍बर 2024 एवं 21 नवम्‍बर 2024 के परिपालन में याचिकाकर्ताओं जिन्‍होनें कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम.(महिला बहुद्देश्‍यीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्‍त परीक्षा उत्‍तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट में है,उनकी नियमानुसार नियुक्ति संबंधी निर्णय के परिप्रेक्ष्‍य में आवेदकों के दस्‍तावेजों का परीक्षण 25 से 29 नवम्‍बर 2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला नीमच में समक्ष में किया जावेगा। संब‍ंधित दस्‍तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

================

विश्‍व विकलांग दिवस पर दिव्‍यांगों के लिए सामर्थ्‍य प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन

नीमच 25 नवम्‍बर 2024, विश्‍व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर 8 दिसम्‍बर को सामर्थ्‍य प्रदर्शन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन स्‍थानीय निकाय एवं जन समुदाय की सक्रिय सहभागिता से किया जावेगा। दिव्‍यांगों के लिये आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में समाज सेवियों, वरिष्‍ठ नागरिकों, एन.सी.सी., एन.एस.एस. रेडक्रास एवं विभागीय मान्‍यता प्राप्‍त अशासकीय संस्‍थाओं को जोड़ा जाएगा। सामर्थ्‍य प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्‍तर पर 3 दिसम्‍बर 2024 को शासकीय उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच स्‍कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। विश्‍व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर दिव्‍यांग व्‍यक्तियों के सामर्थ्‍य प्रदर्शन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करवाने के लिए विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गये हैं।

====================

बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 25 नवम्‍बर 2024, लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्यापन कराने वाले गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान के विषय शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले के शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा, सहायक संचालक एस.एम. मांगरिया, तथा मनोज जैन के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कक्षा 9वीं एवं 10वीं में शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार मासिक अध्यापन में आने वाली एवं विषयगत कठिनाईयों का सरल तरीके से छात्रों को अध्यापन कराने के बारे में शिक्षकों को जिला स्तरीय रिसोर्स पर्सन द्वारा टिप्स दिए गये। जिससे छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम ला सके। प्रशिक्षण में ब्लूप्रिंट पर आधारित प्रश्नों को हल करने तथा सरल तरीके से प्रश्नों के उत्तर छात्र तैयार कर सके, इसके बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण आगामी दिसम्बर एवं जनवरी माह में भी आयोजित किया जाएगा। जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी कराई जा सके और कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम अच्छा आए। प्रशिक्षण में विषयवार कोर्स कॉडिनेटर जी.व्ही. श्रीवास्तव, आर. के शर्मा, आर.एस. शर्मा, अरूण गेहलोत, डॉ. अक्षयसिंह बावल द्वारा बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह जानकारी ए.डी.पी.सी. श्री प्रलय उपाध्‍याय ने दी।

===============

बेटी और बहनों की सुरक्षा एवं सम्मान, समाज के हर व्यक्ति की है जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने की “हम होंगे कामयाब” अभियान को सफल बनाने की अपील

राज्य, जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर तक जागरूकता गतिविधियाँ होंगी आयोजित

नीमच : 25 नवम्बर, 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संचालित किए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े को सफल बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जारी अपने संदेश में कहा है कि हमारी बेटियों और बहनों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना आवश्यक है। बेटियों और बहनों की सुरक्षा और सम्मान केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। इस दृष्टि से 25 नवम्बर से 19 दिसम्बर तक “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं। इसमें पुरूष वर्ग की भूमिका ज्यादा अहम है। पुरूष अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाकर समाज में फैले नकारात्मक दृष्टिकोण को चुनौति दे सकते हैं, जो महिलाओं के प्रति हिंसा का मुख्य कारण है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सब पुरूषों की जिम्मेदारी है, कि हम अपने समाज और परिवार में अपनी माता-बहनों को सुरक्षित रखें और उनकी चिंता करें। हमें जन्म से ही घर में लड़कों को यह सिखाना होगा कि हर बेटी और महिला का सम्मान करें। बेटियों के साथ शारीरिक हिंसा या शोषण न हो, इसकी चिंता करें और उन्हें अपने बराबर का समझें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह आवश्यक है कि माता-पिता अपने बच्चों को जागरूक करें और महिलाओं पर होने वाली हिंसा का विरोध करें। साथ ही समाज और परिवार में सभी समानता का माहौल बनाएं। बेटे-बेटी और महिला- पुरूष का भेदभाव समाप्त होना चाहिए। महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए समाज, सरकार और कानून सभी का समान रूप से सहयोग आवश्यक है। तभी हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकेंगे। जहां हर महिला और हर बहन सुरक्षित होगी और अपने सपनों को साकार कर सकेगी।

चाइल्ड लाइन 1098 या महिला हेल्प लाइन 181 पर कर सकते हैं डायल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यदि किसी को मदद की जरूरत हो तो तुरंत चाइल्ड लाइन 1098 या महिला हेल्प लाइन 181 पर डायल कर सकते हैं। डायल 100 पर भी सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार सभी की इज्जत करते हुए विशेष रूप से माता और बहनों के प्रति समाज के योगदान को कभी नहीं भूलेगी। सरकार महिलाओं के साथ सदैव खड़ी दिखाई देगी। आईए हम सब मिलकर “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े को सफल बनाएं।

पखवाड़ा अंतर्गत होंगी अनेक जागरूकता गतिविधियाँ

“हम होंगे कामयाब” पखवाड़े में लगातार 15 दिन विभिन्न विभागों के समन्वय से जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। पखवाड़े के प्रथम दिन राज्य स्तरीय दो दिवसीय जेंडर संवेदीकरण कंसल्टेशन कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी जिलों के संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल शामिल होंगे। दूसरे दिन युवाओं के साथ “जेन्डर आधारित हिंसा” पर संवाद और ‘जेन्डर आधारित हिंसा का मनो-वैज्ञानिक प्रभाव’ विषय पर चर्चा होगी। साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर जेंडर संवेदनशीलता और जेन्डर आधारित मुद्दों से निपटने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बाल देखभाल संस्थान के कर्मचारियों, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, शौर्य दल और शक्ति निवास तथा ऊर्जा महिला डेस्क कर्मियों के लिये वेबिनार एवं कार्यशाला होगी।

पखवाड़े के तीसरे दिन 27 नवम्बर को जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के उल्लंघन के कानूनी परिणामों पर वेबिनार और सत्र का आयोजन और बाल विवाह मुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलाई जायेगी। इसी क्रम में महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाइन और SHE BOX पोर्टल के प्रति जागरुकता लाने, पास्को, घरेलु हिंसा और बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख कानू‌नों का प्रचार-प्रसार संचार के विभिन्न माध्यमों से किया जायेगा। जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम पर संवाद कार्यक्रम होंगे। घरेलू हिंसा की रिपोर्ट करने और उपलब्ध सहायता सेवाओं तक पहुंचने के महत्व पर केन्द्रित गतिविधियाँ होगी। इसके अतिरिक्त कानूनी जागरूकता संबंधी कार्यशाला के साथ सेमिनार, संवाद, काव्य प्रतियोगिता, पीसी और पीएनडीटी एक्ट के प्रति जागरूकता लाने रैली, चित्रकला प्रतियोगिता और सामुदायिक चर्चाएँ होगी।

पखवाड़े अंतर्गत समुदाय जेंडर उन्मुखीकरण, संस्थागत संबंधों को मजबूत करना, सकारात्मक मर्दागनी पुरुषत्व विषय पर संवेदीकरण, आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता, कार्यस्थल पर महिलाओं को यौन उत्पीड़न से सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता के प्रति जानकारी देकर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। पखवाड़े के अंतिम दिन राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम होगा, जिसमें स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। साथ ही सभी जिलों से अधिकारी वर्चुअल शामिल होंगे।

=============

युवा शक्ति मिशन से सशक्त होगा युवा नेतृत्व, लिखेगा

मध्यप्रदेश के स्वर्णिम विकास की इबारत – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नीमच: 25 नवम्बर, 2024, मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल का स्वर्णिम एक वर्ष 13 दिसंबर 2024 को पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सशक्त एवं विजनरी नेतृत्व में सरकार का फोकस पूरी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र GYAN पर ध्यान (ग़रीब, युवा, अन्नदाता और नारी) के सशक्तिकरण पर रहा है। आने वाला नव वर्ष 2025 पर प्रदेश सरकार युवाओं के लिए सशक्तिकरण की सौगात लेकर आ रही है। प्रदेश के युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उनके कौशल उन्नयन के लिये ‘युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ नववर्ष 1 जनवरी, 2025 से किया जायेगा। इस मिशन का उद्देश्य़ मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का उपयोग करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मानना है कि सशक्त युवा नेतृत्व से ही मध्यप्रदेश के विकास का स्वर्णिम अध्याय रचा जा सकेगा।

मिशन से मिटेगी शिक्षा, कौशल और रोज़गार के बीच की खाई

युवा शक्ति मिशन की परिकल्पना ‘युवाओं’ में शिक्षा, कौशल विकास, और सामुदायिक सेवा जैसे प्रमुख नेतृत्व गुणों को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाना है, जिससे वे प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें। ‘युवा शक्ति मिशन’ के केंद्र में युवा है और वह राष्ट्र की प्रगति के केंद्र में भी वही है। इसलिए युवाओं को नेतृत्व सक्षम बनाने के लिये आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करना ही इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही प्रदेश के युवाओं को सुशिक्षित करना ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक रूप से कुशल बनाना है। इस मिशन में युवाओं में व्यावसायिक कौशल को आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग करते हुए इस तरह उन्नत बनाया जाएगा जिससे वे न सिर्फ अच्छे वेतन वाले रोज़गार प्राप्त कर सकें, अपितु सफल उद्यमी बन राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में भी अपना योगदान दे सकें। मिशन के अंतर्गत सरकार ने उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों के साथ सहयोग करते हुए मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए रोज़गार के विभिन्न रास्ते बनाए हैं। साथ ही युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए कौशल प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन देकर उन्हें स्व-रोज़गार के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। ‘युवा शक्ति मिशन’ के परिणाम स्वरूप प्रदेश के युवा नौकरी की तलाश में जुटी भीड़ में शामिल होने के स्थान पर नौकरी देने वाले उद्यमी बनेंगे।

मिशन से युवा शक्ति में विकसित होगी सक्षम नेतृत्व क्षमता

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के रणनीतिक नेतृत्व में ‘युवा शक्ति मिशन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा सशक्तिकरण के विजन को कार्यान्वित करने में जुटा हुआ है। मिशन के क्रियान्वयन का प्रमुख पहलू युवाओं में नेतृत्व-विकास है। इसके लिए युवाओं को शासन और सामुदायिक सेवा में शामिल करके उनमें सक्षम तथा कुशल नेतृत्व के गुण विकसित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मानना है कि स्थानीय विकास परियोजनाओं में युवाओं की भागीदारी उनके कौशल को निखारती है, साथ ही उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाती है।

तकनीक के प्रभावी उपयोग से होगा युवा सशक्तिकरण

‘युवा शक्ति मिशन’ के सफल क्रियान्वयन में आधुनिक तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कौशल विकास के पाठ्यक्रम युवाओं को सहजता से उपलब्ध हो सकें और वह उन्हें आसानी से समझ सकें, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किए हैं। इसका लाभ यह भी है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को इसकी सुविधाएं समान रूप से सुलभ होंगी। मिशन की सफलता के लिए सरकार ने सोशल-मीडिया के माध्यमों का भी प्रभावी उपयोग करने की रणनीत बनाई है, जिससे युवाओं को मिशन से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इससे युवाओं में मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विजन से विकसित युवा मिशन प्रधानमंत्री मोदी के ‘GYAN पर ध्यान’ के मंत्र में शामिल युवा शक्ति के सशक्तिकरण का प्रभावी तंत्र बन कर उभरेगा।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}