पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में फिर उठा बस स्टैंड की समस्या का मुद्दा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनभिज्ञ लगा रहे मरिजो को इंजेक्शन
मल्हारगढ़। पुलिस नगर,गली, मोहल्ले आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में किस प्रकार से आम जनता की मदद कर सके इसको लेकर पुलिस थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी विवेक सोनकर, तहसीलदार बृजेश मालवीय, थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार, डां हर्षित जैन की उपस्थिति में जनसंवाद आयोजित किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिको ने एक बार फिर नगर की मुख्य बस स्टैंड की समस्या का मुद्दा उठाया एवं अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि मल्हारगढ़ बस स्टैंड एक व्यस्तम चोराहा है जहा पर चारों तरफ वाहनों का आवागमन रहता है। जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और आमजनों को काफी परेशानों का सामना करना पड़ता है। कोई भी व्यक्ति अपना वाहन चाहे फोर व्हीलर हो या टु व्हीलर कहीं भी खड़ा कर देता है। इस व्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए कई बार इस समस्या को शांति समिति की बैठक में भी उठाया लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जो भी बस बस स्टैंड पर खड़ी रहती है वह यात्री प्रतीक्षालय के सामने ही खड़ी हो अन्य जगह खड़ी न हो इससे दुर्घटना का भय रहता है इसलिए बस स्टैंड पर एक पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई जाए जो यातायात व्यवस्था को संभाल सके। गणमान्य नागरिकों ने नगर में होने वाले विवाह के आयोजनों में डीजे साउंड एवं धर्मशाला में देर रात तक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की कहां की धीमी आवाज में डीजे साउंड लाउडस्पीकर बजना चाहिए एवं नगर में जो भी युवा लड़के तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की बजाय कोई भी अनभिज्ञ व्यक्ति मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे हैं जिनको किसी भी प्रकार का कोई ज्ञान नहीं है इसको लेकर भी नागरिकों ने अधिकारियों से चर्चा की । गणमान्य नागरिको ने नगर की ऐसी अनेक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक, विधायक प्रतिनिधि रमेशचंद्र विजयवर्गीय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत, वर्दीचन्द टेलर, अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी,महेश बैरागी,अनिल पोरवाल, जितेन्द्र गेहलोत,अजहर हयात मेंव, सरपंच प्रतिनिधि कृष्णपाल सिंह शक्तावत, पत्रकार प्रकाश माली,पंकज शर्मा, जितेन्द्र बैरागी, पटवारी योगेन्द्र राठौर,नगर महामंत्री मनीष चौहान, मुकेश राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक , चिकित्सा विभाग ,पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।