झुंझुनू में जिंदा शख्स का पोस्टमार्टम, चिता पर जिंदा हुआ, 3 डाक्टर सस्पेंड
राजस्थान के झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एक जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके वापस जिंदा होने का मामला सामने आया है. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने अस्पताल की चिकित्सकों की घोर लापरवाही मानते हुए देर रात को बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार, चिकित्सा अधिकारी मेडिसिन डॉ. योगेश जाखड़,और डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया है, मामला राजस्थान के झुंझुनू का, जहां 25 वर्षीय युवक को चिकित्सकों ने ना केवल मृत घोषित किया बल्कि उसकी PM रिपोर्ट भी बना दी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक श्मशान ने जीवित हो गया जहां से उसे वापस अस्पताल लाया गया, अब इस मामले में राजस्थान सरकार ने तीन चिकित्सकों को निलंबित किया है।