समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 नवंबर 2024 शनिवार
//////////////////////////////////
एडीएम श्रीमती गामड द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत 31 प्रकरणों में जप्त वाहन राजसात
नीमच 22 नवम्बर 2024, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत माह अप्रेल से अब तक कुल 31 प्रकरणों में जप्त वाहनों को शासन हित में राजसात किया गया है। विस्तृत विवरण संलग्न है।
सिंहस्थ के पहले उज्जैन में बनकर तैयार होगा मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
महाकाल की निगरानी में होगा अब हर मर्ज का ईलाज
दुनियाभर में जाना जायेगा उज्जैन का मेडिसिटी
प्रायवेट सेक्टर के साथ मिलकर उज्जैन में ही मेडिकल टूरिज्म भी होगा स्थापित
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में 592.30 करोड़ की मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय का किया भूमि-पूजन
नीमच : 22 नवम्बर 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात दी है। इसका गुरूवार को भूमि-पूजन किया गया। सिंहस्थ के पहले यह महत्वाकांक्षी प्राजेक्ट तैयार हो जायेगा। इस नवीन व्यवस्था से महाकाल की निगरानी में अब हर मर्ज का ईलाज होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उज्जैन की मेडिसिटी दुनियाभर में जानी जायेगी। उज्जैन में हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेडिकल डिवाईस पार्क भी विकसित होगा। एक ही परिसर में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईराईज बिल्डिंग बनाई जाएगी तथा एक-एक इंच भूमि का उपयोग किया जायेगा। परिसर में ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ आदि के लिए आवासीय व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश गठन के बाद वर्ष 2003-04 तक प्रदेश में कुल 05 मेडिकल कॉलेज थे। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज सहकार के साथ व्यवस्थाएं बनाएंगे। अगले वर्ष 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं। जिन चिकित्सालयों की क्षमता अधिक है वहां चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था करने की भी योजना है। प्रदेश में पहले चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य अलग-अलग विभाग होते थे, जिन्हें अब एक कर दिया गया है। सरकार एक-एक पैसे का सदुपयोग कर आम जनता को सुविधाएं दे रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को उज्जैन में 592.30 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाली मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि-पूजन कर संबोधित कर रहे थे। भूमि-पूजन के दौरान वेदपाठी बाहृणों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिंहस्थ-2028 के पहले प्रारंभ होगा। उज्जैन में प्रायवेट सेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल टूरिज्म की स्थापना भी की जाएगी। उज्जैन में प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले सभी मरीजों का उपचार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना शुरू करने के बाद राज्य सरकार ने भी तीन महीने में ही गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर बड़े चिकित्सालयों में उपचार कराने की सुविधा शुरू की है। जिन स्थानों पर एयरपोर्ट या हवाई पट्टी नहीं है वहां हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर मरीजों को उपचार की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में 5000 विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो आने वाले समय में 10 हजार हो जायेगी। साथ ही प्रदेश में आयुर्वेद के 5 मेडिकल कॉलेज शुरू कर रहे हैं। उज्जैन के आयुर्वेदिक धनवंतरी महाविद्यालय को सर्वसुविधायुक्त एम्स की तरह बनाया जायेगा, इसकी प्रक्रिया चल रही है। साथ ही उज्जैन में हौम्योपैथी महाविद्यालय भी शुरू कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को रोजगार मूलक पैरामेडिकल एवं नर्सिंग की शिक्षा देने के निर्देश दिये गये हैं, इससे प्रदेश में रोजगार उपलब्ध होगा। विश्वविद्यालय को पैरामेडिकल एवं नर्सिंग परीक्षाएं भी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में शव वाहन की व्यवस्था भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने सिकल सेल-एनीमिया के उन्मूलन के पर्याप्त इंतजाम किये हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन कलेक्टर कार्यालय का नवीन भवन माधव नगर थाने के पास की जमीन पर निर्मित कराने का भी निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम को उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एवं स्थानीय विधायक श्री अनिल जैन कालूहेडा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान धनवंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कन्या-पूजन कर किया। मालवी पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित जन-समूह का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किये, जिसमें ग्राम पंचायत ब्रजराज खेड़ी के श्री दीपक शर्मा को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि, उज्जैन नगर पालिक निगम की बेबी बाई को आयुष्मान भारत निरामय योजना की 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत गंगेड़ी को पिंक टॉयलेट निर्माण के लिए 4.84 लाख रूपये का चेक प्रदान किया।
प्रदेश की पहली मेडिसिटी
उज्जैन में निर्मित होने वाली प्रदेश की पहली मेडिसिटी एवं मेडिकल कॉलेज 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा। इसमें 6 हाईराइज टॉवर होंगे। टीचिंग हॉस्पिटल का भवन 9 मंजिला होगा, जिसमें बेसमेंट भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का भवन 8 मंजिला होगा इसमें भी बेसमेंट बनाया जाएगा। नर्सेस होस्टल, आरडीएच ब्लॉक व यूजी इंटर्न गर्ल्स होस्टल के भवन 14 मंजिला होंगे। वहीं यूजी इंटर्न बॉइस होस्टल का भवन 11 मंजिला होगा। मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय सम्पूर्ण रूप से दक्ष होगा इसमें रिसर्च एंड डवलपमेंट की सभी सुविधाएँ होंगी। इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज के भवन में उर्जा दक्षता, फायर सेफ्टी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी बेकअप, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाँट आदि आधुनिक तकनीकिओं का उपयोग होगा।
कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री एवं उज्जैन जिला प्रभारी श्री गौतम टेटवाल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, राज्यसभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक सर्व श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, डॉ. तेज बहादुरसिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पंड्या एवं शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर अंतरसिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, नगरनिगम सभापति अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री सनवर पटेल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला सहित जन-प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
================
जमुनियाकला में आज आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नीमच 22 नवम्बर 2024, जिला मुख्यालय के समीपस्थ आयुष ग्राम जमुनियाकला में आज 23 नवम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज पाटीदार एवं डॉ. विमला पाटीदार सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया है।
=============
कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच की 37वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की सैतीसवीं बैठक हाइब्रीड मोड (ऑन एवं ऑफ लाईन) पर माननीय डॉ. आई. एस. तोमर, अधिष्ठाता, उद्यानीकी महाविद्यालय, मंदसौर की अध्यक्षता एवं डॉ. आर.सी. आसवानी, वैज्ञानिक/प्रतिनिधि, निदेशालय विस्तार सेवाएं, राविसिंकृविवि, ग्वालियर, डॉ. ए. ए. राउत, वैज्ञानिक, अटारी, जोन – 9, जबलपुर, डॉ. बी. दुपारे, प्रधान वैज्ञानिक, आईआईएसआर, इन्दौर तथा डॉ. श्याम मीणा, प्रधान वैज्ञानिक, एन.आर.सी.एस.एस., अजमेर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में रिंग केविके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, मंदसौर एवं जावरा, रतलाम के साथ जिले के विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट केे अधिकारी व प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिला सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 सी. पी. पचौरी ने सभी अधिकारियों एवं जिले के लाईन डिपार्टमेन्ट के प्रतिनिधियों तथा प्रगतिशील किसानों /किसान महिलाओं के आपसी परिचय उपरान्त सभी का स्वागत किया। विगत बैठक में माननीय सदस्य महानुभावों द्वारा दिए गए सुझावों पर केन्द्र द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने विगत छः माह में केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों (खरीफ 2024) के प्रगति प्रतिवेदन विशेषकर ओएफटी, एफएलडी, प्रशिक्षण, विस्तार गतिविविधयां तथा केन्द्र की विशेष उपलब्धियॉ बताई। उन्होने संस्था द्वारा आगामी छः माह (रबी 2024-25) हेतु प्रस्तावित केन्द्र की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया। इसके बाद विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों, कृषक/कृषक महिला प्रतिनिधियों से कृषि विज्ञान केन्द्र को और बेहतर ढंग से कार्य करने हेतु सुझाव देने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा संस्था के कार्यांे की प्रशंसा करते हुए आगामी समय में जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात की जिससे किसानों की आय दुगुनी एवं बेरोजगारी कम हो सके।
वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील किसानों ने संयुक्त रुप से आगामी समय में जिले में प्राकृतिक खेती एवं श्रीअन्न फसलों पर अधिक बल देने एवं एकीकृत पोषण प्रबंधन, एकीकृत कीटनाशी प्रबंधन एवं पशुपालन पर विशेष कार्य करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सिंचाई, वन विभाग, मत्स्यकी, उपज मण्डी, आत्मा, दुग्ध संघ, जिला अग्रणी बैंक, एम. पी. एग्रो, जिला पंचायत, इफ्को, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, एफ.पी.ओ. आदि विभागों के जिला अधिकारी/प्रतिनिधि के साथ जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित हुए। इनके द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र को और प्रभावी कार्य करने हेतु अमूल्य सुझाव दिए। कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस. एस. सारंगदेवोत, डॉ. शिल्पी वर्मा, डॉ. जे. पी. सिंह एवं श्रीमती संयुक्ता पाण्डे का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक समाप्त हुई।
=================
राजस्व महाअभियान के तहत गांवों में विशेष शिविर आयोजित
खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया
नीमच 22 नवम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में राजस्व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है। शुक्रवार को राजस्व अमले द्वारा ग्राम खेतपालिया एवं अचलपुरा का भ्रमण कर, खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया।
एस.डी.एम. मनासा श्री पवन बारिया ने ग्राम महागढ़ में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मनासा क्षेत्र के बालागंज, फोफलिया, राजपुरा में भी शुक्रवार को विशेष राजस्व शिविर आयोजित किये गये।
एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े के नेतृत्व में ग्राम चीताखेड़ा में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों को राजस्व महाअभियान की जानकारी देकर, खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्य राजस्व अमले द्वारा शिविर में किया गया। साथ ही बघाना में भी राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व अमले द्वारा खसरा, ई केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया।
==================
अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक पंजीयन निलंबित
नीमच 22 नवम्बर 2024, कृषि विभाग द्वारा मेसर्स गायत्री इंटरप्राईजेस, महू रोड़ नीमच द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 का उल्लंघन करने पर उनका उर्वरक पंजीयन क्र. RS/102/NMH, वैधता अवधि – 31.03.2027 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कृषि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेता मेसर्स गायत्री इंटरप्राईजेस, महू रोड़ नीमच का उर्वरक निरीक्षक, वि.ख.- नीमच द्वारा 21 नवम्बर 2024 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एन.एफ.एल. यूरिया के 2250 बेग, सरदार अमोनियम सल्फेट के 107 बेग, तीस्ता एग्रो इण्ड. SSP के 34 बेग, IFFCO DAP के 57 बेग, इंडियन पोटाश लिमि. MOP के बेग अव्यवस्थित भंडारित पाये गये। उक्त उर्वरकों के संबंध में ‘’ओ’’ फार्म चाहे गये, जिसे संबंधित द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया तथा मौके पर विक्रेता फर्म द्वारा भंडार पंजी का संधारण नहीं करना, क्रेता को केश मेमो जारी नहीं करना पाया गया, जो कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 का स्पष्ट उल्लंघन होने से संबंधित विक्रेता का उर्वरक पंजीयन निलंबित किया गया है।
==========
बगैर पी.ओ.एस. मशीन के उर्वरक विक्रय करने पर पंजीयन निलंबित
नीमच 22 नवम्बर 2024, उपसंचालक कृषि नीमच द्वारा मेसर्स भण्डारी उर्वरक बीज भण्डार, प्रो.- राजेश भण्डारी, चीताखेड़ा द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 का उल्लंघन करने पर उनका उर्वरक पंजीयन क्र. RS/432/1401/49/2022, वैधता अवधि – 22.08.2027 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कृषि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेता मेसर्स भण्डारी उर्वरक बीज भण्डार, चीताखेड़ा का उर्वरक निरीक्षक द्वारा 21 नवम्बर 2024 को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एन.पी.के. के 26 बेग एवं यूरिया के 270 बेग पाये गये, जिसमें से 135 बेग लायसेंस में दर्ज भंडारण स्थान के अन्यत्र स्थान पर पाये गये। उक्त उर्वरकों के संबध में ‘’ओ’’ फार्म चाहे गये, जिसे संबंधित द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया तथा मौके पर विक्रेता फर्म द्वारा भंडार पंजी का संधारण नहीं करना, मूल्य सूची तथा लायसेंस का प्रदर्शन नहीं करना, फर्म पर फर्म के नाम का बोर्ड नहीं लगाना पाया गया। साथ ही संबंधित फर्म के लायसेंस में दर्ज प्रोपायटर राजेश भंडारी के स्थान पर अन्य व्यक्ति रजनीश जैन द्वारा बिना POS मशीन के उर्वरकों का विक्रय करना पाया गया, जो कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 का स्पष्ट उल्लंघन होने से पंजीयन निलंबित किया गया है।
===================
जावद कॉलेज में अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 22 नवम्बर 2024, शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा 19 नवंबर 2024 से तीन दिवसीय अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता एवं समूह गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिवस पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ. संध्या डूंगरवाल ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक शर्मा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. कविता शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं के समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर.के.पेन्सिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर महाविद्यालयीन स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
===================
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 27 को नीमच जिले में
नीमच 22 नवम्बर 2024, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मन्दसौर 27 नवम्बर 2024 बुधवार को नीमच जिले के भ्रमण दौरान भूतपूर्व सैनिको, वीर नारियों और उनके आश्रितों की समस्याओं से रूबरू होंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 27 नवम्बर 2024 को प्रात: 10:30 बजे विश्राम गृह सिंगोली, प्रात: 11:45 बजे विश्राम गृह रतनगढ़, दोपहर 1:15 बजे विश्राम गृह जावद एवं दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय नीमच में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनेंगे।
================