अपराध

अन्तर्राज्जीय मंदिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार, 05 फरार

===============

 

नीमच । पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्जीय मंदिर चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया मश्रुका एक डीजे बक्स , चांदी का छत्र, एक घंटा ,नगदी आदि जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

थाना नीमचसिटी पर दिनांक 29.07.24 को फरियादी प्रेमसुख जैन नि विकास नगर व दिनांक 12.11.24 को फरियादी विष्णुदास पिता कालुदास बैरागी नि धनेरीया खुर्द व दिनांक 12.11.24 को फरीयादी लाला नागदा नि रेवली देवली ने अलग अलग रिपोर्ट किया कि गांव में मंदिर मे अज्ञात बदमाशो द्वारा रात्री मे मंदिर मे घुस कर दान पात्र का ताला तोड कर दान पात्र मे रखी रकम, मंदिर मे चढाये गये छत्र , घंटा ,डीजे बाक्स इत्यादी चोरी कर ले गये। उक्त सुचना पर थाना नीमचसिटी पर अपराध क्रं. 381/24, अपराध क्रं. 599/24 एवं अपराध क्रं. 600/24 धारा 331(4),305(डी),304 बीएनएस के पृथक पृथक पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमचसिटी निरीक्षक विकास पटेल व सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित कर मुखबीर तंत्र व तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी राहुल पिता रमेश बाछडा एवं विशाल पिता रमेश बाछडा को गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथी माधु बांछड़ा, विकास बंाछड़ा, बंटी बांछड़ा, लाला बांछड़ा, अषोक बांछड़ा के साथ उक्त चोरियां करना कबुल किया गया। आरोपी राहुल बाछडा व विशाल बाछडा के कब्जे से एक डीजे बक्सा ,चांदी का छत्र, एक घंटा ,नगदी जप्त कि गई तथा शेष मश्रुका अपने अन्य साथियों के पास होना बताया गया। आरोपीयोसे पुछताछ के दौरान थाना नाहरगढ क्षेत्र, थाना जावद क्षेत्र , थाना निम्बाहेडा क्षेत्र, जिला रतलाम के मंदिरो मे चोरी करना स्वीकार किया गया।

तरीका-ए-वारदात – आरोपीगण दिन मे घुम-घुम कर मंदिरों की रैकी कर रात्री मे आरोपी विकास बांछडा की इको वाहन से एकत्रित होकर मंदिर मे एवं आस पास लगे सीसीटीवी केमरे तोड कर मदींरो को निशाना बनाते थंे तथा मंदिरो के दान पात्र ,चढावा व अन्य वस्तुये चोरी कर चोरी गया मॉल आपस मे बांट लेते थे।

गिरफ्तार आरोपी -01. राहुल पिता रमेश बाछडा उम्र 25 साल नि सगरग्राम थाना जीरन02. विशाल पिता रमेश बाछडा उम्र 19 साल नि सगरग्राम थाना जीरन

*फरार आरोपी* -01. माधु बांछडा नि नाहरगढ जिला मंदसौर02. विकास बांछडा नि नाहरगढ जिला मंदसौर03. बंटी बांछडा नि नाहरगढ जिला मंदसौर04. लाला पिता अशोक बांछडा नि. खुटी नाहरगढ जिला मंदसौर 05. अशोक बांछडा नि नाहरगढ जिला मंदसौर

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक विकास पटेल , उनि के एल सोंलकी ,सउनि दिनेश खिचावत ,सउनि ओमप्रकाश सांखला, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), प्रआर विरेन्द्र तोमर, प्रआर ईश्वरसिह ,आर. लक्की शुक्ला, आर. लखनप्रतापसिंह (सायबर सेल), आर. कुलदीपसिंह (सायबर सेल), आर. राकेश मीणा, आर. महेन्द्र , आर. कैलाश मालवीय, सेनिक प्रकाश नागदा (चोकी हर्कीयाखाल) का योगदान रहा।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}