समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 नवंबर 2024 शनिवार
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
आर्य समाज मंदिर में 18 नवम्बर को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
शिविर में क्वांटम बॉडी एनालाइजर मशीन द्वारा बिना खून निकाले जांच करके इन सभी बीमारियों का जैसे दमा (श्वास रोग), बी.पी., शुगन, थायराइड, माइग्रेन, लकवा, मोटापा, वजन का घटना व बढ़ना, सफेद पानी, (ल्यूकोरिया) स्वपन दोष, अनिंद्र, चर्म रोग, चेहरे पर कील मुहांसे, बालों का झड़ना, मासिक धर्म की अनियमितता, बाझपन आदि सभी प्रकार के रोगों का इलाज देशी दवाईयों द्वारा किया जाएगा।
इच्छुक रोगी व उनके परिजन अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन हेतु मो.नं. 8003708162 पर सम्पर्क कर सकते है।
=======
पंचशील के प्रणेता पं नेहरू बाल दिवस मनाया
========
सड़क दुर्घटना में महिला की दुखद मृत्यु…
शामगढ़- आज नगर में एक दुखद घटना घटित हुई जिसमें शामगढ़ निवासी फरीद मंसूरी सब्जीमंडी फलफ्रूट विक्रेता अपनी पत्नी साजनूर बी उम्र 45 वर्ष के साथ गरोठ से शामगढ़ दो बाइक से आ रहे थे जिनका बरड़िया अमरा एवं चांदखेड़ी के यहां गाड़ी फिसलने के चलते एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते घटनास्थल पर ही फरीद मंसूरी की पत्नी साजनुर बी उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई जिन्हें शासकीय अस्पताल लाया गया एवं फरीद मंसूरी का इलाज चल रहा है
==========
कोटेश्वर कालोनी में आम रास्ता बंद करने से ग्रामीणों में आक्रोश
सीतामऊ :- सीतामऊ स्थित कोटेश्वर कालोनी से होकर गंगेश्वर महादेव जाने का सार्वजनिक आम रास्ता जिसपर होकर ग्रामीण वर्षों से अपने खेत पर जाते है उक्त रास्ते मे गड्ढे खोदकर रास्ते को बंद करने का प्रयास कुछ लोगो द्वारा किया जा रहे है जिससे स्थानीय लोगो को खासा आक्रोश है स्थानीय लोगो ने तहसीलदार पटवारी सहित नगर परिषद सीएमओ को लिखित में कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया है।
============
मध्य प्रदेश में फिर बदले जाएंगे कुछ कलेक्टर
प्रभारी मंत्रियों को दिया जाएगा जिले के अंदर ट्रांसफर का अधिकार
भोपाल- मंत्रालय स्तर पर 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब सरकार मैदानी जमावट करेगी पर यह काम पांच जनवरी, 2025 के बाद होगा , अभी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के कारण कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित 65 हजार बूथ लेवल ऑफिसर के तबादले पर प्रतिबंध लगा है
=========
पुलिस का सूचना तंत्र फेल
शामगढ़ – स्थानीय पुलिस का सूचना तंत्र फेल, पुलिस की नाक के नीचे सायबर ठगी का इतना बड़ा मामला चल रहा था लेकिन पुलिस को कानों कान भी खबर नहीं लगी, यह पुलिस की नाकामी रही है। साथ ही किसी ने पुलिस को सूचना देना तक उचित नहीं समझा कि बंद शूटर में बिना नाम के ये कैसा काम चल रहा है…
शामगढ़ थाना अंतर्गत जितने भी, प्राइवेट बैंक ,एनबीएफसी कंपनियां फाइनेंस कंपनियां, रिकवरी एजेंट,समूह लोन, सोलर एनर्जी , विंड पावर, एक्सप्रेस वे, शराब कर्मचारी जो जो किराए से रह रहे हैं सभी के पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता है । यदि बारीकी से निरीक्षण करा जाए तो और कई खुलासे हो सकते हैं।
==========
गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ विवाह संस्कार संपन्न
शामगढ़ ।यत्री शक्तिपीठ शामगढ़ पर एक विवाह संस्कार कराया गया जो हमारे टकरावद के समर्पित परिजन श्री बंसीलाल सोलंकी की सुपौत्री संघ श्री राहुल कुमार, प्रभुलाल जी गांव कुरावन का संपन्न कराया गया।दूल्हा दुल्हन को शक्तिपीठ की ओर से शुभकामनाएं आशीर्वाद के साथ गुरुदेव का साहित्य बैठकर प्रदान किया प्रदान किया गया।
========
मंदिर की 70 बीघा जमीन पर अतिक्रमण
पुजारी प्रभु लाल बताते हैं कि मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए 80 बीघा जमीन है, जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उसे मुक्त कराया जाए। फिलहाल 10 बीघा जमीन मंदिर के पास है, जिसकी साफ-सफाई और सारी व्यवस्थाएं हमें करना पड़ती हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गरोठ जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अचानक शकुंद्वार मेले में भीड़ बढ़ गई है। पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं।
============
मंदसौर नई आबादी पुलिस ने की कार्यवाही
मंदसौर नई आबादी पुलिस ने सर्किट हाउस के समाने जंगल में 16 लोगों को पकड़ा जिनके पास से नगदी व मोटरसाईकल व आटोरिक्शा से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकडा है, नामचीन लोग भी चढ़े पुलिस के हत्थे।
===================
पंचायत उप निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया
मंदसौर 15 नवंबर 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है। कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण सहिंता के नोडल अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मानव संसाधन प्रबंधन के नोडल DIO NIC श्री जयदीप दशपुत्रे, सेंस गतिविधि के नोडल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाती तिवारी, मतपेटी प्रबधंन के नोडल प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री मुकेश मोर्य, यातायात/वाहन प्रबंधन के नोडल अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र यादव, प्रशिक्षण, सामग्री, मतगणना/सीलींग सेक्टर प्रबंधन के नोडल वरिष्ठ पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ.जे.के.जैन, आदर्श आचरण सहिंता एवं शिकायतों की जांच के नोडल श्रम अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे, कम्यूनिकेशन प्लान एवं IT प्रबंधन के नोडल जिला प्रबंधन लोक सेवा प्रबंधन श्री वैभव बैरागी, मतपत्र प्रबंधन के नोडल जिला कोषालय अधिकारी श्री सुनिल डाबर, मिडिया के नोडल सहायक संचालक जनसंपर्क श्री ईश्वरलाल चौहान, प्रेक्षक व्यवस्थाऐं के नोडल जिला आबकारी अधिकारी श्री शिवचरण चौधरी, मतदान केन्द्र प्रबंधन के नोडल परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप चौहान, स्वास्थ्य प्रबंधन के नोडल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.चौहान, दृढ़ कक्ष/सामग्री वितरण एवं प्राप्ति प्रबंधन के नोडल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आदित्य सोनी, मानदेय प्रबंधन के नोडल जिला पेंशन अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र पंवार, विद्युत आपूर्ति प्रबंधन के नोडल अधीक्षण यंत्री श्री आर.सी. जैन, निर्वाचन नामावली प्रबंधन के नोडल जिला संयोजक जनजातीय कार्यालय श्रीमती रेखा पांचाल, ई.व्ही.एम. प्रबंधन के नोडल आईटी समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी श्री विशाल जोशी नियुक्त किये गये है।
==============
पंचायत उप निर्वाचन की संबंधित पंचायत क्षेत्रों की राजस्व सीमाओं वाले शस्त्र लायसेंस संबंधित थाने मे जमा करायें
मंदसौर 15 नवम्बर 24/ पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध की घोषणा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए भारतीय शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 17(3) (ख) के अन्तर्गत मंदसौर जिले के संबंधित क्षेत्र जहां निर्वाचन होना है शस्त्र लाईसेंस अस्थाई रूप से पंचायत उप निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया की समाप्ति 16 दिसंबर तक के लिए निलंबित किये गये। मन्दसौर जिले में संबंधित क्षेत्र जहां निर्वाचन होना है वहां तत्काल प्रभाव से समस्त प्रकार के घातक हथियार व आग्नेय शस्त्रों के प्रदर्शन व उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगे। सभी शस्त्र लाईसेंसधारी संबंधित क्षेत्र जहां निर्वाचन होना है अपने शस्त्र लाईसेंस पर स्वीकृत/दर्ज शस्त्र तत्काल संबंधित थाने में जमा कराऐं। संबंधित थाना प्रभारी सभी लाईसेंसधारीयों के लाईसेंसी शस्त्र उक्त आदेश 16 दिसंबर 2024 पंचायत उप निर्वाचन 2024 की समाप्ति तक की अवधि के लिए अनिवार्य रूप से जमा करें तथा शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्ति को विधिवत रसीद प्रदान करें।
====================
पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी
25 नवम्बर तक लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
मंदसौर 15 नवम्बर 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया कि पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन की अनुसूची जारी कर दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के आधार पर आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जो कि निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। नाम निर्देशन पत्र 25 नम्बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 नम्बर को होगी एवं अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 अपरान्ह3 बजे तक है।
==============
डाकघर ने शुरू की व्हीकल लोन सुविधा:डाक संभाग की व्यवसाय विकास समीक्षा बैठक में डाक बीमा में हितग्राहियों को चेक बांटे
मंदसौर I डाक विभाग द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में बुधवार को व्यवसाय विकास समीक्षा बैठक और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष के डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आईपीपीबी के अंतर्गत अर्जित लक्ष्य की समीक्षा की गई। साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की दुर्घटना बीमा पॉलिसी के अंतर्गत 399 रुपए में 10 लाख के बीमे के दो हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए। इसके साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आयोजित लोन मेले का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को चेक देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि प्रिती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर रहीं। मुख्य अतिथि ने प्रधान डाकघर के बगीचे का शुभारंभ किया और पौधा रोपा। कार्यक्रम में डाकघर अधीक्षक जगदीश प्रसाद, आशोक कुमार जखोड़े, सहायक अधीक्षक व सभी उपसंभागीय प्रमुख, ग्रामीण डाक सेवक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
============
17 नवंबर को भानपुरा थाने का घेराव
गरोठ- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली इकाई मंदसौर के तत्वाधान में भानपुरा थाने के ग्राम- संधारा में आदिवासी परिवार के एकलोते पुत्र अशोक भील जिसके पिता की 4 माह पूर्व में हदयघात से मृत्यु हो गई थी, जिसके 2 साल का एक पुत्र है, ऐसे पिता अशोक भील पिता दुर्गा लाल भील की निर्मम हत्या करके कुएं में फेंक दिया गया था, जिसमें परिवार को आज दिनांक तक पुलिस थाना – भानपुरा के द्वारा कोई भी न्याय नहीं मिला,और हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं, जिससे पूरे Sc St वर्ग में बहुत आक्रोश हैं, जिसकी गंभीरता को देखते हुए, दिंनाक – 17-11-2024 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली जिला इकाई द्वारा थाना भानपुरा का घेराव किया जाएगा।
जिसमे जिला-इकाई मंदसौर के सभी पदाधिकारी और संगठन के सभी कार्यकरता उपस्थित रहेंगे ।अत: sc – st वर्ग के सभी सम्मानीय साथियों से निवेदन है की दिंनाक – 17-11-2024 को अधिक – से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करे। उक्त अपील राजा चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष युवा मंदसौर ने दि।
=========
कार्तिक पूर्णिमा पर खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर हुआ पट वंदन का भव्य आयोजन, बडी संख्या में सम्मिलित हुए समाजजन
मंदसौर। श्री केशरिया आदिनाथ जैन संघ रुप चाँद आराधना भवन, मंदसौर के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर खिलचीपुरा जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पर श्री सिद्धाचल भावयात्रा पट वंदन सह भव्यातिभव्य चैत्य परिपाटी एवं चातुर्मास परिवर्तन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ सभी कार्यक्रम खिलचीपुरा घाटी पर नव निर्माणाधीन मंदिर परिसर में हुए। कार्यक्रम व साधर्मिक वात्सल्य के लाभार्थी श्रीमान रुपचन्द्रजी बदामबाई, स्व. श्री लक्ष्मीलाल जी धींग, स्व. श्री कैलाशचन्द्र संघवी की स्मृती में श्री जैन नमकीन परिवार मंदसौर थे।
श्रीसंघ के दिलीप डांगी, संदीप धींग और दिलीप संघवी ने बताया कि प.पू. विशुद्धप्रज्ञा श्रीजी म. सा. प. पू. उर्विता श्रीजी म.सा., प. पू. रुविता श्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में कार्तिक पूर्णिमा, 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार का श्री रुपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी से पैदल यात्रा प्रात: 7 बजे प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर प्रात: 9.00 बजे पहुंची जहां पर नवकारसी के बाद साध्वी मंडल द्वारा भावयात्रा और चातुर्मास परिवर्तन का आयोजन करवाया गया। जिसके बाद सभी धमार्लुजुनों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।
========
अजाक्स ने जनजाति गौरव दिवस रूप में मनाई बिरसा मुंडा जयंती
मन्दसौर। मप्र अजाक्स जिला मंदसौर द्वारा धरती आबा आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में अजाक्स कार्यालय पर मनाई गई, इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, उनके जीवन, शिक्षा, संघर्ष और कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई, उनके संघर्ष और विचारों को आदर्श मानते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी ने की इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, वरिष्ठ मार्गदर्शक के.सी. सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, जिला सचिव मनोज कुमार धानिया, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र गोयल, मंदसौर ब्लॉक संरक्षक अनिल दायमा, जिला महासचिव सुनील राठौर, मल्हारगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष चैन सिंह जमरा, मंडी निरीक्षक रंगलाल डामोर आदि अन्य साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार जिला सचिव मनोज कुमार धानिया द्वारा माना गया।
=============
स्वदेशी जागरण मंच की कार्यकारिणी का विस्तार
मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठक के प्रवास के दौरान श्री क्षेत्रीय संगठक केशव दोबोलिया, क्षेत्रीय संयोजक श्री सुधीर दांते, मालवा प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती पल्लवी व्यास व मालवा प्रांत सहसंयोजक श्री दिलीप सिंह चौहान के बैठक में स्वदेशी जागरण मंच में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें विभाग संयोजक पं. दिलीप व्यास, विभाग सहसंयोजक अंकुश पालीवाल, जिला संयोजक दिलीप चौधरी, जिला विचार प्रमुख राजेश चौहान, तहसील सहसंयोजक रविन्द्रसिंह जादौन को दायित्व दिये गये और शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
========
समाचार पत्र संपादक संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह मे समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़ को सम्मानित किया
मंदसौर। समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़ को सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया। समाचार पत्र सम्पादक संघ का दीपावली मिलन समारोह नगर पालिका सभागृह में सम्पन्न हुआ। जिसमें पत्रकार,, समाजसेवी का सम्मान किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक विपिन जैन, समाचार पत्र संपादक संघ जिला अध्यक्ष अनिल जोशी प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचन्द राठौर, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, समाजसेवी नाहरू खां मेव, समाजसेवी उत्सव जैन सीतामऊ मंचासीन थे। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के समाजसेवी संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ग्रुप संस्थापक अपनी बहन स्वर्गीय श्रीमति सपना गौड़ दीदी की स्मृति में लगातार मंदसौर जिले में सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे है। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के समाजसेवी संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ एक फोन कॉल पर सूचना मिलते ही पीड़ित लोगो की मदद करने तुरंत पहुंच जाते है। उनके साथ युवाओं की एक बड़ी टीम भी जिले में कार्यरत है, इसी समाज सेवा के कार्य को देखते हुए,, समाचार पत्र संपादक संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह मे समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़ को सम्मानित किया गया,, समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़ कई बार सम्मानित हो चुके है।