अपराध

ऑनलाइन ठगी : आर्मी ऑफ़िसर बनकर मंदसौर से रीवा ले जाने के नाम से बस संचालक से हजारो रुपये की ठगी

===============

ऑनलाइन ठगी : आर्मी ऑफ़िसर बनकर मंदसौर से रीवा ले जाने के नाम से बस संचालक से हजारो रुपये की ठगी

मंदसौर- जिले के पिपलिया पंथ निवाशी बस संचालक लालचन्द गुर्जर (लाला बस) संचालक से 30 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में आनंद कुमार के नाम से बस संचालक के लालचंद्र गुर्जर को 09617048827 पर मोबाइल नम्बर 07384352071 से कॉल आता है ओर बताता है कि में आर्मी ऑफ़िसर बोल रहा हूं आप बस संचालक बोल रहे है क्या? इन्होंने बोला है हा में बोल रहा हु आप बताए? आंनद कुमार बोला कि मंदसौर से आर्मी जवानों को रीवा केम्प में ले जाना है तो आप मंदसौर MIT कॉलेज के यहा शुक्रवार सुबह 7 बजे बस लगा देना, इन्होंने भी हाँ कर दी कि में बस लगा दूंगा सुबह 7 बजे कॉलेज के बाहर फिर उनके बाद उसी नम्बर से दोबारा कॉल आता हैकि आपको सरकार के नियमानुसार बस किराया का भुगतान किया जाएगा, आनंद कुमार ने कहा कि हमारे केप्टन साहब आपसे बात करेंगे, कुछ देर बाद केप्टन साहब का फोन नंबर 8853285105 से कॉल आया, जिन्होंने कहा कि परिमिशन दे रहा हु मैं, आपको एक क्यूआर कोड भेज रहा, शिकायत में बस संचालक गुर्जर ने बताया कि उसने संबंधित क्यूआर कोड पर 1 रूपए भेज दिया, जिसके बाद संबंधित ने 2 रूपए मुझे भेजे, उसके बाद 30 हजार रूपए हुए मांगे कि सरकारी काम है, जिसमें यह बताना पड़ता है कि बस संचालक सक्षम है। इस पर बस संचालक ने 30 हजार भेज दिए, जो राशि वापस नहीं आई, तो बस संचालक ने संबंधित आनंदकुमार और केप्टन जोरासिंह साहब से संपर्क किया, तो फिर कोई संपर्क नही हो पाया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}