Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 नवंबर 2024 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

नीमच में विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित

नीमच 14 नवम्‍बर 2024, विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद,सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील एवं नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई, जहां पर डॉ.मनीष यादव ने आशा कार्यकर्ताओं को मधुमेह नियंत्रण संबंधी जानकारी दी।

इस अवसर पर आशाओं द्वारा मधुमेह नियंत्रण के संबंध में नारे लगाते हुए जन जागरूकता के संदेश दिए गये। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि श्री राकेश जलवानिया, श्री मनीष व्यास, श्री देवीलाल वर्मा भी उपस्थित थे।

===========

पीडित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 नवम्‍बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत ग्राम देवरीखवासा निवासी मृतक दिनेश पिता भगतराम मेघवाल की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु् हो जाने पर मृतक के वारिस पिता भगतराम को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार मनासा द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तु्त किया गया था।

============

पशु हानि पर आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 नवम्‍बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी नीमच डॉ.ममता खेडे द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6-4 के तहत बरूखेडा निवासी जसवंत पिता नाथूलाल बलाई को बाडे में आग लग जाने से पशुहानि होने पर पीडित आवेदक श्री जसवंत पिता नाथुलाल बलाई को 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

इसी तरह बरूखेडा के ही मदनलाल पिता नाथुलाल बलाई को पशुहानि होने पर 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

===============

राजस्‍व महाअभियान के तहत जिले में शिविरों का आयोजन

नीमच 14 नवम्बर 2024, प्रदेश एवं जिले में राजस्‍व अभियान (3.0), 15 नवम्‍बर से 15 दिसम्‍बर 2024 तक आयोजित करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं। राजस्‍व अभियान (3.0) के अंतर्गत आधार का आर.ओ.आर. से लिंकिंग(आधार अपडेशन), पी.एम.किसान का सैचुरेशन(छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना में जोड़ना, लंबित ई-केवायसी, एन.पी.सी.आई.) फार्मर रजिस्‍ट्री, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख, दुरूस्‍ती, सीमांकन, परंपरागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन, नक्‍शे में बटांकन जैसे राजस्‍व प्रकरणों का त्‍वरित निराकरण किया जाना है।

एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र की तहसीलों के सभी हल्‍कों में (प्रत्‍येक हल्‍के में कम से कम 04 बार) राजस्‍व शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही परम्‍परागत रास्‍ते, जिनका निराकरण आपसी सहमति से किया जा सकता है या ऐसे रास्‍ते जिनमें रास्‍ता विवाद की स्थिति निर्मित होती है, उनके लिए दल गठित किया जाकर निराकरण करने और परम्‍परागत रास्‍तों का चिन्‍हांकन तीन दिवस में करने के निर्देश सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए गए है।

===========

जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन आज

नीमच, 14 नवंबर 2024, आज 15 नवंबर 2024 को भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन वृहद स्तर किया जा रहा है। इस अवसर पर नीमच जिला मुख्यालय पर भी जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज 15 नवंबर 2024 को प्रातः10.30 बजे आयुष भवन, कलेक्टर कार्यालय परिसर, नीमच में किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा।

============

आई.टी.आई.नीमच में प्‍लेसमेंट ड्राईव 21 नवम्‍बर को

नीमच 14 नवम्बर 2024, मॉडल करियर सेंटर जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा मेला प्‍लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 21 नवम्‍बर 2024 को प्रात: 10 से शासकीय आई.टी.आई. नीमच में किया जा रहा हैं। इस प्‍लेसमेंट ड्राईव में चैतन्‍य इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10वीं पास या 10वीं पास से अधिक, कोई भी पढ़ाई (फ्रेशर या एक्‍सपीरियंस कोई भी), जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष हो, भाग ले सकते है। इच्‍छुक आवेदक इस प्‍लेसमेंट ड्राइव में पुरूष और महिला दोनों उम्‍मीदवार हिस्‍सा ले सकते हैं। प्‍लेसमेंट ड्राइव में विकलांग, दिव्‍यांग उम्‍मीदवारों के लिए अभी कोई रिक्ति नहीं है। उम्‍मीदवार अपने साथ बायोडाटा की एक प्रति एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ में लेकर प्‍लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित हो सकते हैं।

==========

श्री गुरु नानक देव जी का 555 वॉ प्रकाश पर्व आज धुम धाम से मनाया जाएगा
नीमच। सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू गुरू श्री नानक देव जी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से आज मनाया जाएगा। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में मनाया जाएगा।
सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह अरोरा, सहसचिव गगनदीप सिंह सलूजा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि आज 15 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। प्रात: 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन। 15 नवम्बर को रात्रि में 8 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।
शबद कीर्तन होगा विशेष आकर्षण
इस बार भठिंडा पंजाब के रागी जत्थे द्वारा तीन दिवसीय विशेष दिवान साहेब का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में समस्त आयोजन होगें। 15 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक भाई अवतार सिंह (भठिंडा पंजाब) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा।

=================

  मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व अभियान के तहत  डोडाचूरा व अल्टो कार सहित 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता
नीमच-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं  एसडीओपी  जावद  अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक  बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार नम्बर  MP 44 ZA 1671   सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 13.11.2024 को थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर नीमच-सिंगोली रोड रतनगढ घाट के ऊपर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए अल्टो कार के चालक मंगल पिता राजु गुर्जर उम्र 27 साल निवासी ग्राम भगवानपुरा पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका-
      (01) 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, कीमत  6,00,000 रुपये  तथा
      (02) एक सफेद रंग की अल्टो कार नम्बर  MP 44 ZA 1671        कीमति 3,00,000 रुपये।
सराहनीय  कार्य थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे व उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर थाना रतनगढ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}