बाल दिवस पर मेले में बच्चों ने तरह-तरह की लगाई दुकानें, शिक्षकों से लेकर छात्रों ने खरीदा सामान
दीपक टेलर
खजुरिया सारंग।गांव के श्री विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर पहली बार बाल सभा में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने तरह-तरह की दुकानें लगाई। समान बेचा। कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने समूह में 10 दुकानें लगाई। जिसमें भेलपुरी, पानी पुरी, रसना, समोसे कचोरी मूंगफली के दाने टेस्टी, , कुरकुरे, बिस्कुट, पुस्तकें सहित श्रृंगार की सामग्री की दुकानें लगाई गई। बच्चों ने पैसे लेकर सामग्री बेची। विद्यालय में पहली बार बाल मेंले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल परिसर में टेबल लगाकर दुकानें आवंटित की गई थी। बाल मेले में सबसे ज्यादा भीड़ पानी पुरी, भेलपुरी एवं समोसे की दुकान एवं नींबू पानी की दुकान पर रही। जहां बच्चों सहित पालकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पैसे देकर नाश्ता किया। बाल मेले में प्रथम तीन स्थान का चयन भी किया गया।
बाल मेंले के आयोजन से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित रहे।