Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 नवंबर 2024 बुधवार

==========

बाय पास रोड विकसित हो 

खड़ावदा निप्र खड़ावदा मेंन रोड आये दिन जाम स्थिति बन जाती है ट्राफिक का भारी दबाव रहता है तथा मेन रोड पर सब्जी मार्केट होने से बाजार में काफी भीड़ भाड़ रहती है कभी भी भयंकर दुर्घटना घट सकती है अतः ग्राम पंचायत खड़ावदा हॉस्पिटल चौराहे से बायपास रोड विकसित हो

=======

कुए पर ढाकन जाली लगाया जाएं 

खड़ावदा निप्र खड़ावदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ावदा परिसर मैदान में स्थित शासकीय कुए पर जाली का ढकान नहीं है कुआं आकार में बहुत बड़ा है तथा कुएं में पानी का लेबल भी फूल रहता है यहां से पूरे नगर में पानी सप्लाय भी होता है तथा स्कूल प्रवेश का मुख्य रास्ता है कभी भी दुर्घटना हो सकती है पूर्व में इस प्रकार का समाचार प्रकाशित किया था परंतु अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ ग्राम पंचायत खड़ावदा इस पर ध्यान दे

======

अन्नकूट महोत्सव मनाया

खड़ावदा निप्र खड़ावदा श्री चारभुजा पोरवाल मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया पोरवाल समाज खड़ावदा द्वारा संयुक्त रूप से पोरवाल मंदिर चारभुजा मंदिर पर मनाया गया पोरवाल समाज जनों द्वारा सोमवार को अन्नकूट पर्व धूम धाम से मनाया गया पोरवाल समाज द्वारा तन मन धन से सहयोग देकर अन्नकूट मनाया गया चारभुजा मंदिर पर शाम को महा आरती का आयोजन किया गया फिर महाप्रसादी का वितरण हुआ मंदिर पर ब्राह्मण भजन का आयोजन भी किया गया।

======

दलौदा थाने के सेमलिया हिरा में खेत पर कर रहे थे सिंचाई, मां— बेटे को पीटा

दलौदा -थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया हीरा में फरियादी शिवलाल कुमावत और पिता हेमन्तराम, भाई सुखदेव व माता टम्मा बाई खेत पर बीती रात को पाणत कर रहे थे तभी आरोपी कन्हैयालाल पिता गणपतलाल कुमावत निवासी सेमलिया हिरा और ईश्वरलाल पिता कन्हैयालाल कुमावत निवासी सेमलिया हिरा तथा पुष्कर पिता कन्हैयालाल कुमावत निवासी सेमलिया हिरा ने मारपीट की। टम्माबाई के सिर पर हथियार की मारी, इससे उसके सिर पर खून बहने लगा। जमीन संबंधी विवाद पूर्व में चल रहा है, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

क्रास कायमी भी हुई

दलौदा पुलिस ने इसी मारपीट की घटना को लेकर क्रास कायमी की है। इसमें फरियादी पुष्पकर पिता कन्हैयालाल कुमावत है और आरोपी हेमंतराम, उसके लडके और टमाबाई चारो है।

============

बिजली बिल बकाया होने की बात पर पीटा

गरोठ- थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी भगवानसिंह पिता देवीसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 70 साल निवासी ग्राम लांबीखेडी का खेडा थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया हमारा शामलाती बिजली कनेक्शन है। आज दिनांक 11.11.2024 के सुबह करीबन 09 बजे मारपीट की घटना हुई। मदनसिंह, उसके बेटे श्यामसिंह व रामसिंह ने बुरी तरह से पीटा। इसी प्रकार फरियादी श्यामसिंह पिता मदनसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 34 साल निवासी ग्राम लम्बीखेडी का खेडा थाना गरोठ की रिपोर्ट पर भगवानसिंह पिता देवीसिंह , गोकुल सिंह देवीसिंह, राजुसिंह पिता गोकुलसिंह, दशरथसिंह पिता गोविंदसिंह सोंधिया राजपुत ने मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

=============

20 पेटी देशी और पांच पेटी अवैध शराब जब्त

गरोठ- थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पावटी में सपानीया रोड़ पर स्थित गोविन्द सिंह पिता तेजसिंह सोंधीया राजपुत के खेत पर बने बाड़े नारायण सिंह पिता दाणीसिंह सोंधीया राजपुत उम्र 25 साल निवासी सपानीया व दुसरे ने लालसिंह पिता नानुराम सोंधीया राजपुत उम्र 35 साल निवासी टेराखेड़ा थाना मिश्रोली जिला झालावाड़ राजस्थान को पकडा और एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसका नाम गोविन्द सिंह पिता तेजसिंह सोंधीया राजपुत निवासी पावटी का रहने वाला बताया। बाड़े की तलाश लेते बाडे की दिवाल के पास 5 कार्टुन में किंगफिशर बीयर केन प्रत्येक पेटी में 24 केन प्रत्येक केन 500 ml कुल 60 लीटर किमती 18000 रुपये व 20 पेटी में सफेद रंग की देशी प्लेन शराब प्रत्येक कार्टुन में 50 क्वार्टर पर क्वार्टर 180 ml कुल 180 लीटर किमती 100000 रुपये व एक कार्टुन में देशी मसाला लाल शराब के 50 क्वार्टर पर क्वार्टर 180 ml कुल 09 लीटर किमती 5000 रुपये भरे होना पाए गए। मौके से उक्त शराब को जब्त कर एक प्रकरण दर्ज किया है।

मां के मौसर के पैसे मांगने की बात पर मारपीट

गरोठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण जाति प्रजापत उम्र 35 साल निवासी बोलीया रोड़ हाट मैदान गरोठ के साथ उसके भाई प्रकाश प्रजापत राधेश्याम दोनो ने मारपीट की। मां के मौसर के पैसे देने की बात को लेकर यह मारपीट हुई।

दूसरी डीपी पर तार जोडने पर मारपीट—

सीतामउ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक किसान के साथ बाकली के ही कचरुसिंह पिता शंकरसिंह गुर्जर व तुफान सिंह पिता शंकरसिंह गुर्जर ने कालूसिंह की डीपी पर बिजली के तार जोडने को लेकर मारपीट की गई। सिंचाई मोटर चलाने के लिए किसान ने तार जोडे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।*

=============

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद में एनक्यूएएस टीम और कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण

राष्ट्रीय गुणवत्ता एश्योरेंस मानक (National Quality Assurance Standard). स्वास्थ्य संस्थाओं मे दी जाने वाली सेवाओं के मापदंड का प्रमाण-पत्र है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दिया जाता है. इसका मकसद, अच्छे प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं को मान्यता देना और सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता व गुणवत्ता बढ़ाना है.

इसी उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टकरावद में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे असेसर श्रीमती निरुपमा झा द्वारा सभी मानकों पर बिंदु वार निरीक्षण किया गया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर नवाचार और मैनेजमेंट को लेकर डॉक्टर आसिफ खान और टीम को सराहा गया सभी डिपार्टमेंट प्रभारी से बिंदुवार प्रश्न कर सभी मानकों को परखा गया।

साथ ही सोमवार को कायाकल्प अभियान की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे एसेसर श्रीमती ऋतूब्रा आर्य द्वारा बायो मेडिकल और स्वच्छता के माप दंडो पर जांच की गई।

इस अवसर पर निरीक्षण संचालन सेक्टर सुपरवाइजर सुरेंद्र जी पाटीदार द्वारा किया गया विभाग प्रभारी राम धनगर , फार्मासिस्ट , लेब प्रभारी कुलदीप सिंह,सीमा पवार गायत्री प्रजापत ,दुर्गा धनगर, स्टाफ नर्स ,संगीता बामनिया ने अपने प्रभार के डिपार्मेंट को प्रजेंट किया जाहिद खान डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन किया गया।

निरीक्षण के मानकों को पूर्ण करने में सेक्टर महिला सुपरवाइजर पुष्पा पंवार ,कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिस दिल कुश सालवी,भवानी शंकर,पंकज महर्षि, समर्थ डांगी साधना मालवीय और फील्ड एएनएम मंजुला चौहान,रेखा सोनी,सुनीता सराह,निर्मला व्यास गायत्री चौहान, संतोष प्रजापत टेली मेडिसिन इंचार्ज अनिता मीणा फील्ड आशा सुपर वाइजर निर्मला चौहान ,रसीदा गोड, संगीता चौहान ने सहयोग किया साफ सफाई के कार्य में संपूर्ण भूमिका कैलाश हंस ,दिनेश कंडारा,चेतन हंस,हीना हंस ने निभाई उपरोक्त जानकारी राम धनगर द्वारा प्रेषित की गई।

अस्पताल के इन 6 विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया

1 जनरल एडमिनिस्ट्रेशन : जिसमे संस्था प्रबंधन, कर्मचारियों के कौशल, मैनपॉवर तथा सूक्ष्म योजनाओं को देखा गया

2 ओपीडी सेवाएं : अस्पताल मे प्रतिदिन बाह्य रोगियों दी जाने वाली सेवाओं का निरीक्षण, फार्मेंसी तथा स्टोर का भौतिक मूल्यांकन

3 आईपीडी सेवाएं : भर्ती मरीजों तथा प्रसुताओं के रिकॉर्ड तथा सेवाओं का मूल्यांकन

4 लैब मे प्रदत्त सेवाओं तथा जांचों का मूल्यांकन

5 नेशनल हेल्थ प्रोग्राम : समस्त राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार व इंप्लीमेंटेशन

6 लेबर रूम सर्विसेस : सुरक्षित प्रसव, प्रसव पूर्व तथा प्रसवोत्तर सेवाओं का मूल्यांकन

============

62 वां पशुपतिनाथ मेला एवं पाटोत्सव का हुआ शुभारंभ

मन्दसौर 12 नवम्बर 24/ मंदसौर में 62 वां पशुपतिनाथ महादेव मेला एवं पाटोत्सव का शुभारंभ भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से किया गया। भगवान श्री पशुपतिनाथ, 1008 संत श्री प्रत्यक्षानंद जी महाराज, श्री मस्तराम राम जी महाराज की पूजा अर्चन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान संत श्री महेश चैतन्य महाराज, श्री राम किशोर दास महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नाना लाल अटोलिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया यादव प्रशासनिक अधिकारी में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद सहित पत्रकार मौजूद थे।

===============

कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 63 ग्रामीणजनों की समस्‍याएं सुनी

मन्दसौर 12 नवंबर 24/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 63 ग्रामीणजनों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान निवासी राकोदा के कंचन बाई के द्वारा वृद्धा पेंशन के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया जिस पर कलेक्‍टर द्वारा सीईओ जनपद पंचयात मंदसौर को निर्देश देतु हुए कहा कि पेंशन समस्‍या का निराकरण कर पेंशन का भुगतान जल्‍द करवायें। निवासी डासिया के जुझारलाल द्वारा खेत पर सिंचाई कार्य हेतु डीपी के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया जिस पर कलेक्‍टर द्वारा एसई एमपीईबी को निर्देश दिये की आवेदन की जांच कर डिपी लगवाएं। निवासी धमनार के शैलेन्‍द्र कुमार द्वारा अर्जित अवकाश नगदीकरण के भुगतान के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया जिस पर कलेक्‍टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान जल्‍द करें। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

=====================

सांस अभियान का हुआ शुभारंभ

अभियान 28 फरवरी 2025 तक जिले में चलाया जाएगा

मंदसौर 12 नवम्‍बर 24/ सांस अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान द्वारा किया गया। अभियान 28 फरवरी 2025 तक जिले में चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौहान ने बताया कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सहयोग लिया जाएगा।

डॉ. सुरेश सौलंकी, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया की अभियान के दौरान समुदाय आधारित गतिविधिया एवं गृह भेट के माध्यम से निमोनिया की पहचान एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा की जाकर उपचार तथा परामर्श दिया जावेगा, गंभीर निमोनिया होने पर संस्था आधारित सेवाओं के लिए रैफर किया जावेगा। संस्थाओ पर निमोनिया का उपयुक्त उपचार उपलब्ध करवाया जावेगा।

डॉ. अरविन्द वर्मा शिशु रोग विशेशज्ञ ने बताया की शिशु स्तनपान करने में असमर्थ है, झटके आ रहे है, तेज सांस , गंभीर रूप से पसली का धसना, सुस्त या बेहोश हेतु तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य संस्था पर चिकित्सक के माध्यम से निमोनिया का शीघ्र उपचार लिया जावे ताकि निमोनिया से बच्चे को बचाया जा सके।

=====================

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कृर्ष अभियान का 15 नवम्‍बर से होगा शुभारंभ

मंदसौर 12 नवम्‍बर 24/ जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक ने बताया कि भगवान बिरसा मुण्‍डा की 150वीं जयंती 15 नवम्‍बर 2024 के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कृर्ष अभियान का शुभारंभ होगा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कृर्ष अभियान अंतर्गत जिले के 4 ग्रामों का चयन किया गया है जिसमें विकासखण्‍ड मंदसौर के ग्राम बालोदिया, सीतामऊ विकासखण्‍ड के ग्राम दम्‍माखेड़ी ग्राम पंचायत लदूना, भानपुरा विकासखण्‍ड के ग्राम धावदबुजूर्ग व ग्राम भरत्‍याखेडी ग्राम पंचायत खजुरना शामिल है।

===================

कुष्‍ठ रोग निदान के लिए 17 नवम्‍बर को होगा नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर

मंदसौर 12 नवम्‍बर 24/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सचिव ने बताया कि 17 नवम्‍बर को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्‍वाधान में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्‍ट दिल्‍ली द्वारा स्‍थानीय कुष्‍ठ रोग के लिए मंदसौर में एक नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर सरस्‍वती नगर, जिला जेल के पास, महू नीमच मार्ग मंदसौर में प्रात: 9 बजे से शिविर आयोजित होगा। चिकित्‍सा शिवर में नेत्र विशेषज्ञ, स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसीन, पैरामेडिकल स्‍टॉफ अपनी सेवाएं देगे। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्‍ट दिल्‍ली की आठ सदस्‍यीय टीम भी आएगी।

===================

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु 15 नवम्‍बर तक करें आवेदन

अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करें

मंदसौर 12 नवम्‍बर 24/ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगार परक बनाना हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि रु. 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।

ऐसे युवा इंटर्नशिप हेतु अपात्र होंगे जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे है एवं जिनके परिवार (स्वयं, जीवनसाथी, माता-पिता) के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख से अधिक हैं तथा परिवार के सदस्य शासकीय सेवा में है।

इंटर्नशिप हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत पात्र युवाओं को https://pminternship.mca.gov.in पर आवेदन करने हेतु सूचित करे। कृपया ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है।

अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करे एवं पंजीयन में सहायता हेतु जिले के शासकीय इंजीनियरिंग/पॉलीटेक्निक/आईटीआई से संपर्क करें। मध्यप्रदेश के युवा अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के विरुद्ध भी आवेदन कर सकते है।

===================

निश्चित समायावधि में नागरिक सेवाओं की कानूनी गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश

मन्दसौर 12 नवम्बर 24/ नागरिकों को अधिसूचित सेवाएँ प्रदाय करने की कानूनी गारंटी देने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। प्रदेश में 25 सितम्बर 2010 से लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम प्रभावशील है। वर्तमान में अधिनियम अंतर्गत 748 सेवाएँ अधिसूचित की जा चूंकि है। इन सेवाओं में लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों के लिए 342 सेवाएँ ऑनलाईन प्रदाय की जा रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सुशासन के लिए संकल्पबद्ध मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासन को जनोन्मुखी बनाया हैं। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समाधान एक दिन तत्काल सेवा, सीएम हेल्पलाईन 181 कॉल सेन्टर, महिला हेल्पलाईन, सीएम जन सेवा, दिव्यांग हेल्पलाईन आदि का क्रियान्वयन जनोन्मुखी प्रशासन के गवाही देते है।

मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने और सेवा प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए सुशासन की दिशा में समय-समय पर अनेक कदम उठाएँ है। मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पृथक से लोक सेवा प्रबंधन विभाग का गठन किया गया। वर्ष 2013 में राज्य लोक सेवा अभिकरण की स्थापना की गई। राज्य लोक सेवा अभिकरण में लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन के साथ-साथ लोक सेवा केन्द्रों की स्थाना और संचालन का सीएम हेल्पलाईन कॉल सेंटर का संचालन और सीएम डेशबोर्ड का संचालन भी शामिल है।

लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से नगारिकों को एक समयावधि में सेवाएँ प्रदाय करने के लिए सभी तहसीलों में 439 लोकसेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों की अधिसूचित सेवाएँ नागरिकों को प्रदाय की जा रही हो। अधिनियम के अंतर्गत विभाग की अधिसूचित सेवा “जाति प्रमाण पत्र प्रदाय” अभियान के तहत लोकसेवा केन्द्रों द्वारा प्रदेश भर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने का अभियान सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान में अब तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख डिजिटल हस्ताक्षरित रंगीन प्रमाण-पत्र प्रदान किए जा चुके है। प्रदेश में लोकसेवा गारंटी अंतर्गत अधिसूचित समस्त सेवाओं में 10 करोड़ 62 लाख आवेदनों का अब तक निराकरण किया जा चुका है।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत सेवाओं की प्रदाय की गारंटी हैं। प्रत्येक सेवा को प्रदाय करने की एक समयावधि भी तय की गई है। इसमें समय पर सेवा नहीं देने पर जिम्मेदार अधिकारी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है। अधिकारी वर्ग प्रतिदिन 250 रूपये से लेकर अधिकतम 5000 हजार रूपये तक की जुर्माना राशि जमा करने का प्रावधान है।

समाधान एक दिन तत्काल प्रदाय सेवा

नागरिकों को केवल एक दिन की समयावधि में सेवा उपलब्ध कराने की मंशा से मध्यप्रदेश शासन ने फरवरी 2018 में “समाधान एक दिन तत्काल सेवा” व्यवस्था शुरू की। इस व्यवस्था में आवेदक द्वारा दोपहर पूर्व तक दिए गए आवेदन का निराकरण दोपहर पश्चात कर दिया जाता है। इस सेवा में डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र व्हाटसअप, ई-मेल के माध्यम से भी आवेदकों को भेजे जा रहे है, जिससे आवेदक अपनी सुविधा अनुसार प्रमाण-पत्र समाधान एक दिन तत्काल सेवा व्यवस्था में अब तक दो करोड़ 63 लाख से अधिक आवेदन निराकृत किए गए है। समाधान एक दिन में दी जाने वाली 32 सेवाओं में आय प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, ट्रेड लाइसेंस, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को डुप्लीकेट पात्रता पर्ची जारी चालू खसरा, बी-1 खतौनी चालू नक्शा, खसरा की प्रतिलिपि (खाते के समस्त), अभिलेखागार प्रतिलिपि, राजस्व प्रकरण में आदेश की प्रतिलिपि, भू-अधिकार पुस्तिका का प्रथम बार प्रदाय, जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि इत्यादि कई सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

संयुक्त राष्ट्र संघ से मिली सराहना

मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम अपनी तरह का पहला विशेष अधिनियम है जो निर्धारित समय-सीमा में नागरिकों को सार्वजनिक सेवाओं के प्रदान की गारंटी देता है। इसे वर्ष 2012 में अधिनियम को यूएनपीएसए पुरूस्कार प्राप्त हुआ। “लोक सेवाओं के वितरण में सुधार वर्ग में इस अधिनियम को संयुक्त राष्ट्र का वर्ष 2012 को लोक सेवा पुरूस्कार भी प्राप्त हुआ है।

================

एकीकृत शासकीय हाईस्कूल काचरिया कदमाला में 21 निःशुल्क साइकिल का वितरण
मन्दसौर। शासन की योजना अनुसार निशुल्क साइकिल वितरण श्री राजेंद्रसिंह राणा मंडल अध्यक्ष बुढा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। साथ ही इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री भोपालसिंह सोलंकी जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 3 ,श्री चेनसिंह बोराना सरपंच काचरिया कदमाला, श्री सज्जनसिंह चौहान, श्री नरेंद्र सिंह, श्री करण सिंह  बोराना आदि अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.एल मोदी एवं अन्य उपस्थित शिक्षक साथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय आने एवं अच्छी शिक्षा ग्रहण करने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर 21 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार धानिया द्वारा किया गया।
विद्यालय के अन्य शिक्षक साथी राजूलाल कटारा, जसवंतसिंह चौहान ,श्रीमती किरण भाटी, श्रीमती मधु मुनिया बालमुकुंद धाकड़ ,श्रीमती अनीता चौहान ,दिलीप वर्मा उपस्थित रहे।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}