रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर।पद्म विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा जी की 100 वी जयंती पर कुकड़ेश्वर में उनके स्मारक पर स्थित प्रतिमा पर मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मानसा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू सहित वरिष्ठ पार्टी जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कुकड़ेश्वर से पंच के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले प्रदेश के सर्वोच्च पद मुख्यमंत्री व केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री के पद को सुशोभित करने वाले मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा जी की 100 जयंती पर गृह नगर कुकड़ेश्वर को आकर्षक रूप से सजाया गया। नगर परिषद द्वारा गौरव दिवस के रूप में उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। साथ ही गरीब बस्ती में भी जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
पटवा स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि श्री पटवा ने बचपन से ही संघ के विस्तारक के रूप में कार्य किया, उन्होंने संघ की रीति को आम लोगों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनका आरएसएस के मूल्य के प्रति समर्पण उनके राजनीतिक करियर की एक परिभाषित विशेषता थी, उनका सपना जो वह पूरा नहीं कर पाए थे, उन्हें आज हम करने का प्रयास कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकरलाल मालवीय, वरिष्ठ नेता बंसीलाल राठौर, नरेंद्र मालवीय, कृष्ण गोपाल पाटीदार, ठाकुर प्रताप सिंह,, देवीलाल मालवीय, कैलाश घाटी, सज्जन शर्मा, संजय आचार्य, पार्षद गण लोकेश मोदी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आमजन उपस्थित थे।