8 करोड़ 52 लाख की राशि से निर्मित अंडरब्रिज का सांसद एवं विधायक ने किया लोकार्पण
फोरलेन कनेक्टिविटी पर बोले सांसद शामगढ़ को मिलेगी कनेक्टिविटी
शामगढ़- रेलवे अंडरब्रिज बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण रविवार 10 नवंबर को सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीपसिंह डंग एवं नपाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव द्वारा फीता काटकर किया गया ।
अंडरब्रिज लोकार्पण समारोह में सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीपसिंह डंग नपाध्यक्ष कविता यादव नपा उपाध्यक्ष डालीबाई रामगोपाल जोशी मण्डल अध्यक्ष धीरज संघवी सभापति सिद्धार्थ जोशी सिंटू धामुनिया कृष्णा नवीन फरक्या सीताबाई दीपक जांगड़े मंचासीन रहे वही उद्धबोधन सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीपसिंह डंग नपाध्यक्ष कविता यादव द्वारा दिया गया विधायक डंग ने अपने उद्धबोधन मे प्रदेश सरकार द्वारा किये गए कार्यो को आमजन को आमजन को बताया और फोरलेन की कनेक्टिविटी के लिए आश्वासन दिया वही नपाध्यक्ष कविता यादव ने नगर में हुए विकास कार्यो के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार माना ।
शामगढ़ आगमन से पूर्व सांसद विधायक किलकारी चंबल नहर परियोजना स्थल पर पहुंचे और वहां से चंबल का पानी खेतों तक पहुंचाने का शुभारंभ किया।
ज्ञात रहे ओवरब्रिज बनने के बाद वर्ष 2021में रेलवे फाटक एलसी- 46 को बंद कर दिया गया था रेलवे फाटक के बंद होने से शहरवासियों एवं आसपास के ग्रामीणजन को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा था। नगरवासियों ने अंडरब्रिज की मांग को लेकर अंडरब्रिज बनाओ समिति के बैनर तले 35 दिन तक सुवासरा नाका पर बैठकर धरना आंदोलन किया था। जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था अंडरब्रिज की मांग पर रेलवे ने अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति तो प्रदान कर दी थी लेकिन निर्माण में होने वाले खर्च की राशि के लिए प्रदेश शासन के पाले में गेंद डाल दी थी। जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के प्रयासों से क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग ने करीब 8 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि अपनी विधायक निधि से प्रदान कर क्षेत्र एवं नगर की जनता को इस सुविधा के लिए मार्ग प्रशस्त किया था।
तब विधायक डंग ने कहा था की बजट में 15 करोड राशि सभी विधायकों को विकास कार्य हेतु दी जाती है। मेने अपनी आधी विधायक निधि शामगढ़ अंडरब्रिज के लिए दी है आज उसी अंडरब्रिज का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया एवं अंडरब्रिज के लिये आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंडरlब्रिज बनाओ समिति के सदस्यों को मंच से प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। नगर की सामाजिक संस्थाओ भारत विकास परिषद लायंस क्लब मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने फोरलेन कलेक्टिविटी एवं रेलवे की विभिन्न गाड़ियों के शामगढ़ में ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु सांसद को ज्ञापन दिया ।
इसके अलावा शामगढ़ में सार्वजनिक दशहरा समिति को दी गई जमीन की बाउंड्रीवाल का भी भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवन्तसिंह पंवार द्वारा किया गया।