मंदसौरमंदसौर जिला

भारत स्काउट गाइड की हीरक जयंती पर कैंसर निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

भारत स्काउट गाइड की हीरक जयंती पर कैंसर निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश  

मंदसौर । भारत स्काउट गाइड की 75वीं वर्षगांठ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए जिला संघ के नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड द्वारा रैली आयोजित कर कैंसर अवेयरनेस एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु रैली आयोजित कर जन-जन को कैंसर हेतु जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण का किया गया संदेश। रैली में नगर के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड सम्मिलित हुए।
  जिला मुख्य आयुक्त  अंशुल भाई बैरागी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त गाइड टेरेसा मिंज,जिला अध्यक्ष डॉ आशीष खिमेसरा,सी एम राइज़ प्राचार्य. के.सी. सोलंकी, योजना अधिकारी दिलीप मुजावदिया द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई।  यह  रैली जिले के मुख्य मार्ग गांधी चौराहा से जिला चिकित्सालय मार्ग , बीपीएल चौराहा नूतन स्टेडियम होते हुए नूतन स्कूल में समापन किया गया।
रैली प्रभारी एम.एल.गोड़ , विनोद जोशी, मोहम्मद उमर शेख , सुखदेव बोरीवाल द्वारा रैली नेतृत्व किया। कार्यक्रम में मनीष भावसार पर्यावरणविद की उपस्थित ने उपस्थित रहकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। विशेष योगदान समस्त विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी एवं सुरेश भावसार सलमा शाह जिला सचिव का रहा।
यह दिया संदेश-
भारत स्काउट गाइड की रैली द्वारा नारे बैनर ,पोस्टर नारे रैली निकालकर नागरिकों में कैंसर के प्रति अवेयरनेस का संदेश दिया गया कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है ,बल्कि इसका इलाज संभव है,कैंसर से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी कैंसर होने के कारणों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही स्काउट गाइड का नियम है कि वह प्रकृति प्रेमी एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक रहता है और आम जनता में भी  पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम करते हैं, यह संदेश भी इस रैली में दिया गया आज से ही पूरे वर्ष तक स्काउट गाइड के हीरक जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इन्होंने दी शुभकामनाएं-
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला स्काउट गाइड प्रभारी दीपिका बैरागी ,जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी,जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र कुमार डाबी, टेरेसा मिंज, जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव, राष्ट्रपति पुरस्कार जिला रेंजर कमिश्नर श्रीमती सुनीता गोधा ,श्रीमती जैन सीतामऊ, सहायक जिला कमिश्नर एडवोकेट राहुल माली ,जिला सचिव सलमा शाह,  प्रभारी कवब मनीष एवं रश्मि पाटीदार, कब कमिश्नर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हरीश नामदेव, जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख, कमल राठौर ,सुखदेव बोरीवाल ,विनोद जोशी, मनोहर लाल शर्मा आदि ने भी शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}