रतलाम में विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
रतलाम में विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
रतलाम में 05 नवम्बर को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश पाण्डव एवं सचिव तथा जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत मंगलवार को नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बिरियाखेड़ी एवं लक्कड़पीठा वृद्धाश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री पांडव द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर में उपस्थित वृद्धजन को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में विधिक जागरूकता संबंधी योजनाओं के पेमप्लेट एवं सर्दी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वरिष्ठजन को गर्म शॉल वितरित किये गये। इस अवसर पर अनुपम तिवारी, न्यायाधीश एवं जिला रजिस्ट्रार, प्रबंधक वृद्धाश्रम श्री सुरेन्द्र सुरेका एवं कुलदीप चौहान एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहा।