नगर एवं क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान कर रहा है बंधन बैंक -श्री रमेशचंद काला

बंधन बैंक का नवा स्थापना दिवस शाखा परिसर में मनाया गया
शामगढ़।नगर एवं क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान कर रहा है बंधन बैंक उक्त विचार आज बंधन बैंक के नवें स्थापना दिवस 23 अगस्त पर आयोजित एक सादे समारोह में बंधन बैंक की शामगढ़ शाखा में शुभकामनाएं देते हुए शांति श्री एंटरप्राइजेज के संचालक एवं वरिष्ठ व्यापारी रमेशचंद काला ने व्यक्त किये।
शाखा प्रबंधक नवनीत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बंधन बैंक की स्थापना आज के दिन सन 2015 में कोलकाता में हुई थी इस वक्त पूरे देश में बंधन बैंक की 6300 से अधिक छोटी बड़ी शाखाएं कार्य कर रही है हाल ही में जम्मू कश्मीर से अलग हुए में लद्दाख में बंधन बैंक की शाखा खोली गई
शाखा कार्यालय में केक काटकर वर्षगांठ बनाई गई इस अवसर पर डिंपल साप्ताहिक के संपादक ओमप्रकाश संघवी चौधरी ट्रैक्टर्स के दिनेश चौधरी पाटीदार एग्रो के प्रवीण पाटीदार श्री कृष्णा हैंडलूम के भारत विकास परिषद पदाधिकारी मुकेश दानगढ ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की रिद्धि सिद्धि केबल के दिलीप श्रीवास्तव बैंक स्टाफ अजय पाटीदार अविनाश शर्मा सलमान खान अमित कुशवाह अर्पित मालवीय शंभू लाल एवं ग्राहक बंधु उपस्थित रहे।