दिपावली पर्व पर शामगढ गांव में छोड़ फाड़ कार्यक्रम हुआ संपन्न, छोड़ फाड़ने वाली गाय के मालिक को किया पुरस्कृत
दिपावली पर्व पर शामगढ गांव में छोड़ फाड़ कार्यक्रम हुआ संपन्न
शामगढ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय खाती समाज समिति द्वारा दिपावली पर्व, गोवर्धन पूजा के दिवस पर छोड़ फाड कार्यक्रम छोड़ मैदान वार्ड नं 1 शामगढ गांव मे आयोजित किया गया।
छोड़ फाड़ कार्यक्रम खाती समाज अध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय द्वारा, पं श्री शिव प्रसाद जी नागदा के सानिध्य मे विधिवत, गौमाता, छोड का पूजन कर छोड बनाने वाले गोपाल मेहर को साफा पहनाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि महिषासुर नामक राक्षक का वध इस दिन माता द्वारा किया गया था।राक्षक के प्रतिक लकडी पर चमडा लपेटा जाता है, जिसे गौमाता द्वारा अपने सिंगों से फाडा़ जाता है।
समिति द्वारा छोड फाडने वाली गाय के मालिक दिपक जागडे को नगद राशि दस हजार सौ रु एंव छोड पकडने वाले भेरुलाल जामलिया को 1800 रु का पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन मंगलेश खाती (डागा)द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र राजू भाई यादव, गोपाल खाती पार्षद, मंगलेश खाती, राजेश खाती, मंगल खाती भजन गायक, वरिष्ठ रामगोपाल खाती, सोनू पटेल, अर्पित पटेल, सुंदर मालवीय, मुकेश दानगढ, समिति के सदस्य एंव
छोड मैदान मे पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा, व बडी संख्या में माताएं, बहनें नागरिक गण छोड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहें।