सर्व मंगल कामनाओं कि प्रार्थना के साथ सांवलिया सेठ जी के दरबार में पैदल यात्रा के लिए भक्तों ने किया प्रस्थान

सर्व मंगल कामनाओं कि प्रार्थना के साथ सांवलिया सेठ जी के दरबार में पैदल यात्रा के लिए भक्तों ने किया प्रस्थान
किशनगढ़ ताल
ग्राम दौलतगंज, खेता खेड़ी, किशनगढ़ ताल, माता गुराडिया शामगढ़, खारुआ कला , नापाखेड़ा चारन खेड़ी आदि गांवो के सांवलिया मित्र के द्वारा लगातार 3 वर्षों से सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा निकाली जा रही है यात्रा लगभग 200 किलोमीटर से अधिक की की होती है सभी सांवरिया मित्र मंडल बड़े हर्षोल्लास के साथ यात्रा में भाग लेते सांवलिया सेठ के जय घोष के साथ मंडफिया धाम प्रतापगढ़ 30 जुलाई को पहुंचेंगे।
यात्रा का संचालन गत 3 वर्षों से ग्राम पंचायत दोलतगंज के उप सरपंच प्रहलाद सिंह चौहान एवं उनके मित्र गणों द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ निकल जाती है आसपास के ग्रामीण भी पांच दिवसीय यात्रा का आनंद बड़े हर्ष उल्लास के साथ लेते हैं ।
26 जुलाई को यात्रा प्रारंभ होकर प्रथम दिन ग्राम रिंगनोद में विश्राम पड़ती है एवं द्वितीय दिन पशुपतिनाथ भगवान मंदसौर के दर्शन कर कर आगे बढ़ती है इसी प्रकार नीमच ,निंबाहड़ा, मंडफिया धाम तक जाती है।