कुमावत क्षत्रिय महासभा के दीपावली मिलन समारोह में समाज सेवा को मिला सम्मान
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और अन्नकूट प्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन
मंदसौर। मंदसौर के नरसिंहपुर स्थित कुमावत धर्मशाला में कुमावत क्षत्रिय महासभा द्वारा भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने राम दरबार पर दीप प्रज्वलन कर और पुष्पमाला अर्पित कर की इसके बाद समाज के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शाल,श्रीफल और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
समारोह के दौरान संतों की उपस्थिति में व जिलाध्यक्ष वरदीचंद छापरवाल के नेतृत्व में समाजसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले समाज सेवको भेरुलाल कुमावत, मोहनलाल कुमावत, पंडित विनोद, नंदलाल पलिया, चेतन दास, कमल सेन, जिला धार्मिक उत्सव समिति के संरक्षक विनय दुबेला, विनोद मेहता, जिलाध्यक्ष
सुभाष गुप्ता, समाजसेवी व पार्षद सुनील बंसल, मीडिया प्रभारी मुकेश आर्य, पत्रकार, राकेश भाटी आदि का सम्मान किया गया। मंच से समाज के वरिष्ठ संतों और प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार रखे। जिसमें समाज को एकजुट और सशक्त बनाने की प्रेरणा दी गई उन्होंने समाज की एकता और सहयोग पर बल देते हुए सामूहिक प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथि महंत श्री श्री 108 रामकिशोरदास जी महाराज तीनछत्री बालाजी धाम स्वामी श्री नारायणानंद जी (गुप्तानंद आश्रम )श्री रविप्रताप सिंह बुंदेला, कथा वाचक पंडित विष्णु शर्मा, अनिल कियावत, डॉ कमलेश कुमावत, सुनील बंसल, सुभाष गुप्ता, विनय दुबेला, परामर्शदाता राजू वात्रा सहित बड़ी संख्या समाजजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ रहा, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने एक साथ भाग लिया और धार्मिक भावना के साथ आयोजन को और भी पवित्र बना दिया।
कार्यक्रम में समिति के राजू कुमावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय कुमावत क्षेत्रीय महासभा मन्दसौर, बाबू डूंगरवाल, राजेश अडानिया, माणक अडानिया, ललित मंचिवाल, सत्यनारायण कुमावत, गोवर्धन कुराडिया (पार्षद), भैरूलाल अन्यावाडा, संतोष मुंडेल, मुकेश गोड़वाल, राजमल नागदा, हरिशंकर कुमावत, विजय कुमावत, बबलू कुमावत, ऋषभ कुमावत आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन विनोद मेहता द्वारा कुशलता से किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरदीचंद कुमावत ने दिया।
समारोह के पश्चात, सभी ने मिलकर सामूहिक अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया, जिससे पूरे आयोजन में एकता और आनंद का माहौल बना रहा। समाज के इस आयोजन ने न केवल सामुदायिक भावना को सशक्त किया बल्कि समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित किया। इस तरह के कार्यक्रम समाज में एकजुटता, प्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत बनाते हैं कुमावत समाज के इस प्रयास ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की प्रेरणा दी है।