नीमच के पत्तलकारों को प्रेस क्लब अध्यक्ष की चेतावनी* *अगर पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग बंद नहीं की तो फरियादी के साथ खड़ा रहेगा प्रेस क्लब
नीमच
नीमच जिला प्रारंभ से ही पत्रकारिता के क्षेत्र में कई स्वर्णिम कीर्तिमान स्थापित करता रहा है, पूरे देश को नीमच ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई विभूतियां दी है, आज नीमच जिले की स्थिति यह है कि एक कर्मठ और सत्यनिष्ट पत्रकार चाह कर भी शुचिता की पत्रकारिता नहीं कर पा रहा है और समाज भी उसे यथोचित सम्मान नहीं दे पा रहा है। इसका बहुत बड़ा कारण पत्रकार का चोला ओढ़ कर घूमने वाले ब्लैकमेलर पत्तलकार है।*
*प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतलाया कि नीमच जिले में फर्जी रूप से ब्लैकमेलिंग करने वाले पत्तलकारों का जमावड़ा सा हो गया है। क्या व्यापारी, क्या प्रशासन, क्या पुलिस और क्या आम जनता सभी के बीच ये फर्जी और झूठे पत्रकार और वास्तविक पत्तलकार अपने निजी स्वार्थ के चलते ब्लैकमेलिंग का गोरख धंधा स्थापित किए हुए हैं। आए दिन इनके माध्यम से व्हाट्सएप के ग्रुपों में किसी भी व्यक्ति को टारगेट कर कर चार लाइन लिखकर खुलेआम ब्लैकमेलिंग की जाती रही है। इस गंभीर समस्या पर ना तो कभी प्रशासन सख्त हुआ है और ना ही जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया, यही कारण है कि आज नीमच में पत्रकारों को गलत नजर से देखा जाता है, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और समाज सेवा के श्रेष्ठतम कार्य को करने वाले पत्रकार आज उपेक्षा के पात्र बने हुए हैं।*
*वर्तमान में नीमच जिले में चल रहे हैं इस दूषित माहौल ने न सिर्फ पत्रकार जगत को अपितु पूरे समाज को ही प्रभावित कर रखा है कोई खुलकर इसका विरोध करना नहीं चाहता और जिसके साथ जो घटित हो गया वह उसे अपना भाग्य मानकर मौन स्वीकृति के साथ नतमस्तक होकर इन पत्तलकारों के चरणों में स्वयं को समर्पित कर रहा है।*
*आज इन ब्लैकमेलरो ने पूरे समाज को अपनी जकड़ में ले लिया है, यह समाज के लिए बहुत घातक है और इसकी बहुत बड़ी वजह है समाज और जिम्मेदारों की निष्क्रियता। जब गलत के खिलाफ खड़े नहीं होंगे और अन्याय का विरोध नहीं करेंगे तो कैसे व्यवस्थाओं को सुधारा जा सकेगा।*
*समय साक्षी है कि समाज और राष्ट्र को कभी भी दुर्जनों की सक्रियता से नहीं, अपितु सज्जनों की निष्क्रियता से ही नुकसान पहुंचा है अब नीमच जिले की जनता को और जिम्मेदारों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, इन पत्तलकारों, ब्लैकमेलरों को समाज से खदेड़ने के लिए प्रेस क्लब जिला नीमच कटिबद्ध है।*
*संविधान के द्वारा लागू कानून इतने सक्षम है कि अगर उनका सहारा लिया जाए तो इन फर्जियों का नामोनिशान मिटाया जा सकता है। पत्रकारिता के मान सम्मान को पुनः स्थापित करने और इस दीमक को समाज से दूर करवाने के लिए प्रेस क्लब एक उचित माध्यम के रूप में आम जनता के साथ खड़ा है और हर तरह की कार्रवाई के लिए तत्पर रहेगा।*
*एक बड़ी जिम्मेदारी समाज पर यह है कि उचित और अनुचित का आंकलन समाज के जिम्मेदारों को भी करना होगा। जहां एक और मां सरस्वती को अपना आराध्यमान समाज सेवा में लगे पत्रकार निष्पक्ष होकर अपना कार्य कर रहे हैं, वहीं कुछ धन के लोभी जोंक के समान समाज का रक्त पीने वाले नीच और धूर्त पत्तलकार न सिर्फ समाज को दूषित कर रहे हैं बल्कि पत्रकारिता को भी बदनाम करने में लगे हैं।*
*इन दूषित पत्तलकार और ब्लैक मेलरों को नीमच जिले की पत्रकारिता के पटल से पूर्ण रूप से साफ करने का बीड़ा प्रेस क्लब जिला नीमच ने उठाया है अगर कहीं पर भी किसी भी आम या खास व्यक्ति को ये पत्तलकार प्रभावित कर रहे हैं तो वे खुलकर इनका विरोध कर सकते हैं या फिर हमारा सहयोग भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रेस क्लब जिला नीमच से संपर्क करने के लिए pressclubjilaneemuch@gmail.com या 9425705260 पर संपर्क किया जा सकता है।*