जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा हुए सेवानिवृत्त , हुआ विदाई समारोह-डाइट प्राचार्य अनीता सागर को मिला प्रभार
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
30 अक्टूबर को शिक्षा विभाग में तीन दशकों की सेवाओं के बाद जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा पद से बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। अब डाइट प्राचार्य अनीता सागर के पास जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार रहेगा। सेवानिवृति पर जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह पूर्वक निवास स्थान पर पहुंचाने के लिए गए।
बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अपने पद से सेवा निवृत्त हुए। जिला शिक्षा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारी नेता त्रिभुवनेश भारद्वाज में स्वस्ति वाचन कर पुष्प वर्षा की। दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
शॉल श्रीफल से किया सम्मान–निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा के साथ शिक्षा विभाग का कार्यालय स्टाफ
जिला शिक्षा कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी पुष्प माला से स्वागत किया। शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया गया। सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में सहायक संचालक राहुल मंडलोई, रमसा के एडीपीसी अशोक लोढ़ा, प्रधानलिपिक जे एन त्रिवेदी, योजना अधिकारी जितेंद्र जोशी, जिला क्रीडा अधिकारी महेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रमोद बरानिया, अमित चाहर, रितेश गर्ग, नागेश्वर पांचाल, जय श्री सोलंकी, सेवानिवृत्ति क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, सुरेश भट्ट सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित था।
सम्मान समारोह के पश्चात ढोल धमाकों के साथ समारोह पूर्वक श्री शर्मा के निवास स्थान पर कार्यालय स्टाफ गया और उन्हें बिदाई दी गई। निवास स्थान कार्यालय स्टाफ के लिए आभार व्यक्त किया गया।श्री शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति पर मिले सम्मान को वह कभी नहीं भूल पाएंगे। शिक्षा को लेकर वह अपनी सेवा आगे भी जारी रखेंगे। सीखने और सीखाने का क्रम ता उम्र चलता रहेगा।