नगर परिषद अनूठी पहल “अपना त्योहार अपनों से करें व्यापार” , दिवाली पर आई रौनक, बाजार हुए गुलजार
नगर परिषद अनूठी पहल “अपना त्योहार अपनों से करें व्यापार”, दिवाली पर आई रौनक, बाजार हुए गुलजार
शामगढ़। दीपावली का त्योहार आमतौर पर खुशियों को लेकर आता है हर व्यक्ति अपने घर के लिया साज सज्जा के समान एवं नई-नई वस्तुओं की खरीदारी करता है ।
इसी भावना को देखते हुए छोटे मजदूर व्यापारियों एवं ठेले वालों गरीबों की लिए मसीहा बनकर आई नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव ने अभिनव प्रयास करते हुए दीपावली पर एक फ्लेक्स शिव हनुमान मंदिर पर लगाया जिसमें उन्होंने आम नागरिकों से दीपावली की खरीदी उन्हीं से करें जो अपनी खरीदी से दीपावली मना सके। का संदेश देते एक बैनर शिव हनुमान मंदिर झंडा चौक पर लगाया गया
आपने छोटे व्यापारियों ठेले वालों एवं अन्य सजावटी वस्तुओं बेचने वालों को नपा की रोज वसूली बाजार बैठक शुल्क उसे दिवाली तक निशुल्क कर दिया व्यापारियों में इसी को लेकर बड़ा हर्ष है आमतौर पर छोटे दुकानदार जो कि अपना व्यापार व्यवसाय दिवाली पर जमीन पर बैठकर या ठेला लगाकर करते हैं उन्हें दीपावली पर अच्छे व्यापार की आस रहती हैं ।
शामगढ़ नगर में भी “लोकल का वोकल” के संदेश के बाद बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली विशेष तौर पर महिलाओं में जमकर दीपावली की खरीदारी की मेन रोड पर अपना व्यापार कर रहे कुछ छोटे व्यापारियों से नपा कर्मचारियों ने सीधा संपर्क किया उन्हें कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई ।
बोलिया से रंगोली के कलर बेचने आए अनवर भाई शाहिद भाई वह नूर बानो ने शामगढ़ नगर अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए बेटक शुल्क न लेने पर संतुष्टि जाहिर की वह बाजार में अच्छी ग्राहकी हो रही है साफ सफाई व्यवस्थाएं अच्छी हैं इसके लिए भी संतुष्टि पूर्वक चर्चा कर नपा कर्मचारियों से बातचीत की।
नगर में रोड पर बैठकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों का व्यवसाय व्यापार अच्छा हुआ उनके उम्मीद से अधिक खरीदारी हुई. जिससे उनका मुनाफा अच्छा बना नपा अध्यक्ष ने पिछले वर्ष भी बाजार बैठक शुल्क को निशुल्क किया था।