तहसील ताल में एक्शन में राजस्व विभाग : 15 हेक्टेयर गौचर (चरनोई) भूमि कराई अतिक्रमण से मुक्त
ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
ताल तहसील में चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान गति पकड़ चुका है , इस अभियान के पहले चरण में संपूर्ण तहसील के लिए तहसीलदार ,ताल द्वारा एक सामूहिक आदेश निकाला गया था , जिसमें पटवारियों को निर्देशित किया गया था कि खरीफ की फसल कटाई के बाद किसी भी स्थिति में चरनोई भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं को रबी की फसलें ना लगाने दें ,
अभियान के द्वितीय चरण में इस आदेश को प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया , ग्राम कोटवार से मुनादी करवाई गई एवं सोशल मीडिया की सहायता से प्रचार किया गया ,
अभियान का तीसरे चरण में प्रत्येक ग्राम में शासकीय भूमि का पटवारियों के दल द्वारा चिन्हांकन किया जा रहा है , एवं जिन भूमियों पर फसल नहीं बोई गई है उन्हें यथास्थिति शासन के कब्जे में लिया जा रहा है ,साथ ही जो भूमि अतिक्रमण कर ली गई है उनका अतिक्रमण हटा कर उन्हें कब्जे में लिया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज ग्राम सांगाखेड़ा में लगभग 15 हेक्टेयर भूमि ,जिनकी कीमत लगभग 2 से 3 करोड़ है ,उनका अतिक्रमण हटा कर शासन के कब्जे में लिया गया ।
इस कार्यवाही में स्थानीय ग्रामवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया , ग्राम के सरपंच श्री बालेश्वर पाटीदार अतिक्रमण हटवाने हेतु ट्रेक्टर पर स्वयं सवार हुए , और पूरी कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, राजस्व निरीक्षक जितेंद्र राजावत , पटवारी संजय राठौड़, रंगलाल शर्मा , पवन धाकड़ , अनवर मंसूरी एवं रमेश सोलंकी उपस्थित रहे ।
मौके पर तहसीलदार शर्मा द्वारा बताया गया कि तहसील ताल में इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी , साथ ही अन्य ग्रामों की जनता से भी अपील की कि अतिक्रमण की गई भूमि स्वयं ही छोड़ दें , अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा , जिसमे हुए नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं अतिक्रमणकर्ता की होगी ।