रामजिवानन्द जी महाराज की समाधी के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
रामजिवानन्द जी महाराज की समाधी के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
मन्दसौर। नगर के प्राचिन स्थल शिवना तट स्थित मुक्तिधाम विष्णुपुरी गुप्तानंद आश्रम के अवधुत शिरोमणी दादा 1008 श्री गुप्तानंद भगवान का स्थान है। जो की गुप्तेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है। इसी तीर्थ पर गुरु शिष्य कि परमपरा में दादा गुप्तानंद भगवान के शिष्य श्री श्रेष्ठानंद भगवान के शिष्य 1008 श्री रामजिवानन्द जी महाराज की समाधी के एक वर्ष पूर्ण होने पर चालिस कर्मकाण्डी ब्राह्मणो द्वारा दस दिवसीय अतिरुद्र पाठ व पांच दिवसीय पंच कुण्डीय महायज्ञ का अयोजन किया जा रहा है।
साथ ही श्री रामजिवानान्द जी के समाधी स्थल पर शिवलिंग के स्थापना गुरु महाराज की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन दिनांक 27/10/24 को किया जा रहा है। इस अवसर पर गुरु महाराज की पुण्य तिथी पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया जायेंगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 23-10-2024 से महारूद्र यज्ञ प्रारम्भ दिनांक होगा जो 27-10-2024 तक चलेगा। 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त 11:45 से 12:15 बजे तक पूणार्हुति व उसके पश्चात महाप्रसादी 12:30 बजे गुप्तानंद आश्रम विष्णुपुरी, बड़ी पुल के पास, मन्दसौर पर होगा। इन्ही कार्यक्रमों को लेकर आश्रम में सोमवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तय हुआ कि 26 अक्टूबर को एक चल समारोह भी निकाला जायेंगा। जो गुप्तानंद आश्रम विष्णुपुरी मंदसौर से प्रारम्भ होकर उपजेल रोड, नाहटा चौराहा,गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा होते हुए पुन: जेल रोड होते हुए आश्रम पर पहुंचेगा जहां पर चल समारोह का समापन होगा।
बैठक में बडी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।