शामगढ़ में पटाखे की दुकानों को गोटी सिस्टम से निकाल कर आवंटित की

शामगढ़ में पटाखे की दुकानों को गोटी सिस्टम से निकाल कर आवंटित की
शामगढ़। नगर परिषद में दीपावली के त्योहार पर लगने वाली पटाखे की दुकानों को गोटी सिस्टम से निकाल कर आवंटित की गई ।
नगर परिषद के द्वारा मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब फटाका व्यापारियों के समक्ष गोटी सिस्टम रखा गया इस सिस्टम के अनुसार फटाका व्यापारियों के समक्ष गोटी निकल गई और गोटी के अनुसार दुकान फटाका व्यापारियों को आवंटित की गई।
उल्लेखनीय है कि वर्षों से पटाखा दुकानों के प्लांट बेतरतीब ढंग से कहीं पर भी कोई भी बैठ जाता था जिससे व्यापारियों में रोष था इस वर्ष नपा ने अभिनव प्रयास करते हुए गोटी सिस्टम से दुकानों का आवंटित किया गया व्यापारियों में हर्ष है नगर परिषद ने प्रत्येक व्यापारी से ₹2000 शुल्क लिया गया है जिसमें लाइट साफ सफाई एवं फायर ब्रिगेड व अन्य सुविधाएं सम्मिलित की गई हैं यह सभी सुविधाएं नगर परिषद सभी प्लाट धारकों को प्रदान करेगी।