राजस्थानकोटा

अब कोटा-पटना एक्सप्रेस चार जनरल कोच के साथ चलेगी

=====================

अब कोटा-पटना एक्सप्रेस चार जनरल कोच के साथ चलेगी

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच स्थाई एवं अस्थाई रूप से लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में कोटा से संचालित गाड़ी संख्या 13237/13238 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस पटना से 30 नवम्बर एवं कोटा से 01 दिसम्बर तथा गाड़ी संख्या 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस पटना से 29 नवम्बर एवं कोटा से 30 नवम्वर से तीन सामान्य कोच की बजाय चार सामान्य कोच के साथ संचालित होगी। वर्तमान में यह गाड़ी 22 एलएचबी कोच जिसमे 3 सामान्य एवं 6 थर्ड एसी कोच में बदलाव करते हुए 4 सामान्य एवं 5 थर्ड एसी कोच उक्त तिथि से किया जा रहा है।

कोच कम्पोजीशन-उक्त तिथी से कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस अब 4 सामान्य कोच, 6 स्लीपर, 5 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट एसी, 1 पेंट्रीकार, 1 जनरेटरकार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 एलएचबी कोच से चलेगी।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन के कोच कम्पोजीशन में किए गए बदलाव की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 पर प्राप्त कर यात्रा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}