योजनामंदसौरमंदसौर जिला

भावगढ़ में बच्चों को साइकिल वितरण कि गई

=======================

भावगढ़ – राज्य सरकार द्वारा सभी स्कूलों में साईकिल वितरण कि जा रही है इसी के चलते आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भावगढ़ में शिक्षक गण एवं ग्राम पंचायत द्वारा बच्चों को साइकिल वितरण कि गई भावगढ़ में 20 साईकिल आई है जिसमें से 14 बालिकाओं को व 6 बालक को वितरण कि गई हरचन्दी खेरोदा बालोदिया माऊखेड़ी जो कि 6 से 7 किलोमीटर दूर से बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं उन्हें स्कूल आने में बहुत ही अच्छी दिक्कत होती थी बहुत ही जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा साईकिल वितरण कि गई

सरपंच प्रतिनिधि महेश भटेवरा कमलेश भावसार सुरेश सेन श्याम कुमावत धर्मेन्द्र शर्मा पदमेश सोलंकी मोहन खारिवाल हरिश कुमावत रजना मेम बैरागी एवं स्कूल प्राचार्य हरिश कुमार सुर्यवशी भीम सिंह परमार वासुदेव जी शर्मा नागुलाल सिंह राधेश्याम वर्मा रितेश चोहान बदरी माली ललिता मेम गोपाल कुमावत के साथ स्कूल स्टाफ एव छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही

जर्जर स्कूल भवन छत से मलवा नीचे गिर गया

गांव के नागरिको एवं स्कूल विभाग ने स्कुल बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है तो नई बिल्डिंग के लिए बात चीत कि शिक्षकों ने बताया कि बारिश के समय कमरो में पानी टपकता है जिसके कारण बच्चों को पढ़ाने में बहुत परेशानी होती है दो दिन पहले भी छत से मलवा नीचे गिर गया था यह तो अच्छा हुआ कि किसी को चोट नहीं आई हमने स्कूल कि नई बिल्डिंग के लिए बहुत बार आवेदन भी दे दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग  से निवेदन है कि आप भावगढ़ आकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरक्षण करे और देखें कि जर्जर हो रहे स्कूल भवन में बच्चे पढ़ने को विवष  है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}