कार्यवाहीझालावाड़मंदसौरमध्यप्रदेशराजस्थान

सीतामऊ फरियादी की शिकायत पर उन्हेल पुलिस की कार्यवाही, डीजल चोरी एवम शराब तस्कर का भंडा फोड़

 

◼️ गाड़ियों से डीजल चुराने वाले व अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

◼️आरोपियों से 60 लीटर कच्ची शराब व घटना में प्रयुक्त हुंडई कार को किया जप्त.गिरफ्तार आरोपियों में एक के विरुद्ध पूर्व में मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज है,एक है बाल अपचारी।

 

दिनांक 12.08.24 को फरियादी निवासी खेड़ी थाना सीतामऊ जिला मंदसौर द्वारा थाना उपस्थित होकर शिकायत की गई की मैं चित्तौड़गढ़ राजस्थान से उज्जैन के लिए मार्बल ग्रेनाइट लेकर रवाना हुए थे तब उन्हेल में रात्रि के समय मेरी गाड़ी के पास एक गाड़ी MP- 09- सीबी1918 जिसमें से तीन चार लोगो ने आकर मेरी गाड़ी से करीब 250 लीटर डीजल चुरा लिया। आवेदक की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप क्रमांक 279/24 धारा 303(2) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

उक्त अपराध की विवेचना के दौरान दिनांक 06.10.24 को फरियादी निवासी मानगढ़ रौन, भिंड द्वारा थाने उपस्थित होकर शिकायत की गई की मैं ग्वालियर से सरिया भरकर उन्हेल ला रहा था तभी रात्रि के समय मेरी गाड़ी के पास एक स्लेटी रंग की कार क्रमांक MP- 09- CB 1918 आई और तीन लोग गाड़ी से करीब 130 लीटर डीजल निकालकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप क्रमांक 337/24 , धारा 303(2),305,331(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

उक्त घटना दोनों घटनाओं को थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा गम्भीरता से लेकर वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठित कर आरोपियों की पतारसी शुरू की गई इसी दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की उक्त घटनाओं में प्रयुक्त कार क्रमांक MP- 09 – सीबी1918 से कुछ लोग उज्जैन से उन्हेल की तरफ आ रहे है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी उन्हेल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया।संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम घटित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया,

उक्त स्थान पर कार दिखाई दी जिसमें तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिये जो पुलिस वाहन को आता देखकर भागने लगे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, उक्त कार की तलाशी लेते कार में 60 लीटर कच्ची शराब कीमती करीब 10,000 रू की प्राप्त हुई। टीम द्वारा अवैध शराब व वाहन जप्त किया जाकर आरोपी 01.दिलीप पिता पीरूलाल उम्र 30 साल निवासी ब्राह्मण बड़ोद 02. प्यारेलाल पिता मुन्नालाल गवली उम्र 42 साल निवासी लक्ष्मीनगर शाजापुर 03. एक आरोपी बाल अपचारी निवासी गोयला बुजुर्ग थाना भेरूगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 338/24 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सराहनीय़ कार्य में थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा, उनि एम.एल. मालवीय,सउनि राजीव सिंह चौहान ,प्र.आर रामेश्वर पटेल,प्र. आर महेंद्र मिश्रा, प्र.आर सतेन्द्र तिवारी,प्र.आर कालुराम परिहार,आर देवेंद्र,आर हेवेन्द्र ,आर राकेश गुर्जर , आर शिवकांत पाण्डे ,आर अखिलेश , आर जितेंद्र पाल ,आर उदय यादव , आर पवन वर्मा , आर पवन निनामा व सैनिक पवन की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}