भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
9 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मंदसौर में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस रामचरितमानस की प्रासंगिकता विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे। दिनांक 9 दिसंबर 2024 को भाषण प्रतियोगिता, दिनांक 10 दिसंबर 2024 को निबंध प्रतियोगिता ,11 दिसंबर 2024 को पोस्टर प्रतियोगिता, 12 दिसंबर 2024 को भारतीय संस्कृति के लोक नृत्य प्रतियोगिता, 13 दिसंबर 2024 को भारतीय संस्कृति के लोकगीत प्रतियोगिता तथा 14 दिसंबर 2024 को भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप- दीपन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के वर्मा ने रामचरितमानस की वर्तमान में प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में अर्पित परमार ने प्रथम ,शुभम राठौर ने द्वितीय तथा आशीष मुजावदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । द्वितीय दिवस जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी मेहरु ने प्रथम ,रवि ने द्वितीय एवं हर्षित सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय दिवस पोस्टर प्रतियोगिता में हिमशिखा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर सहभागिता करेंगे