नीमचमंदसौरमंदसौर जिला

नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में 213 मरीजो ने कराया परीक्षण शीघ्र ही प्रतिदिन 10 रुपये में ओपीडी सुविधा होगी प्रारम्भ

श्री प्रहलाद गर्ग फाउंडेशन द्वारा

मन्दसौर। श्री प्रहलाद गर्ग फाउंडेशन एवं नन्द सेवा संकल्प समिति द्वारा स्व.कुंदनलाल पुत्र दलीचंद गर्ग एवं सत्यनारायण सालिगराम गर्ग की स्मृति में जीसीएस अस्पताल अहमदाबाद के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन पीयूष ट्रेडर्स नई आबादी पर रखा गया। शिविर में 213 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शीघ्र ही फाउंडेशन द्वारा 10 रुपये में प्रतिदिन ओपीडी सुविधा आरम्भ की जायेगी ।
शिविर का शुभारंभ संत श्री मणि चैतन्य जी महाराज ने किया। समारोह मेंअतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर संत श्री मणि चैतन्य महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई सेवा ईश्वरीय सेवा होती है इससे बढ़कर और कोई सेवा नहीं हो सकती है यदि इस पृथ्वी पर डॉक्टर नहीं होते तो आज इंसान भी जिंदा नहीं रहते। कोरोना महामारी हम सब ने देखी है उसमें डॉक्टर ने भगवान का रूप बनकर आप और हम सब का उपचार किया है इसलिए हमेशा डॉक्टर को ईश्वर के रूप में देखते हुए उनका सम्मान करना चाहिए। आपने कहा कि यदि इस धरती पर पेड़ पौधे नहीं होंगे तो आने वाले समय में कोरोना जैसी महामारी और फेलेगी इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाना चाहिए ताकि आॅक्सीजन की कमी खत्म हो जाए। प्रहलाद गर्ग फाउंडेशन के माध्यम से जो सेवा का प्रकल्प हाथ में लिया है वह प्रशंसनीय है सिर्फ एक दिन का यह शिविर नहीं है यहां पर प्रतिदिन चिकित्सकों के माध्यम से न्यूनतम दर पर जो सेवा करने का संकल्प लिया गया है वह परिवार की स्थाई पूंजी हैं।
पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि गर्ग परिवार यदि कोई बीड़ा अपने हाथ में लेता है तो उसे निश्चित रूप से पूरा करता है प्रहलाद गर्ग फाउंडेशन के माध्यम से परिजनों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करने का जो संकल्प लिया है वह स्तुत्य है पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा हो नहीं सकती है और यहां पर प्रतिदिन मात्र 10 रुपये में ओपीडी चलाई जाने का जो निर्णय परिजनों द्वारा लिया गया है उसके लिए परिवार बधाई का पात्र है । आज के समय में शिक्षा और चिकित्सा दो ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं और इन दोनों क्षेत्रों में भामाशाह परिवार जो मदद करते हैं उसकी वजह से जरूरतमंदों का समय पर उपचार भी हो जाता है और शिक्षा भी हो जाती है। सिर्फ शासन प्रशासन के भरोसे यह सेवाएं नहीं चल सकती है इसलिए अन्य लोगों को भी ऐसे सेवा कार्यों से प्रेरणा लेना चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि मंदसौर शहर में इस प्रकार की शिविरों के माध्यम से सेवाएं तो अनेक लोग करते हैं लेकिन शिविर में यदि किसी जरूरतमंद के जांच एवं दवाई की आवश्यकता है तो उसे भी संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी यह अपने आप में बड़ी बात है।
शिविर में जीसीएस अस्पताल अहमदाबाद के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नवीनचंद्र वाघेला, कार्डियो वास्कूलर थूरासिक सर्जन डॉ पार्थ वाघेला, यूरो किडनी सर्जन डॉ आशीष परीख और आर्थो सर्जन डॉ हर्ष पटेल ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर आयोजित करने वाले पियूष गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है आगे भी इस प्रकार के शिविर लगायें जायेंगे जिसमें गाइडेंस के साथ दवाईयां भी निशुल्क वितरित कि जायेंगी। जल्द 10 रूपये प्रतिदिन में ओपीडी की शुरूआत की जायेंगी जिसमें एक डॉक्टर प्रतिदिन और बाहर से आयें डॉक्टर सप्ताह में एक बार अपनी सेवाएं देगे।
इस अवसर पर नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई, ब्रजेश जोशी, नरेन्द्र अग्रवाल, सोमिल नाहटा, दयाराम चौहान, धर्मवीर रत्नावत, मनोहर नाहटा सहित बडी संख्या में महानुभाव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}